14 APRIL 2011
अपना ब्लॉग का नया रूप
आपको अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि "अपना ब्लॉग" में एक छोटा सा प्रयोग किया गया है और उसको एक नये रूप में लाने के बारे में विचार किया जा रहा है, यदि आपको यह नया रूप पसंद आया हो तो कृपया अपनी राय रखें जिससे कि यह बदलाब लागू किया जा सके |
क्या मकसद है इस बदलाब के पीछे- अभी तक जितने भी ब्लॉग एग्रीगेटर आये हैं उन सभी में एक चीज सामान रही है, पोस्टों को पहले पन्ने पर समयानुसार दिखाना और जैसे जैसे नये पोस्ट आते जाएँ इनको अगले पन्नों पर पहुंचा देना, "अपना ब्लॉग" भी इसी तरीके को अपना रहा है|
इस तरीके में समस्या यह होती है कि अधिकतम 30 पोस्ट ही पहले पन्ने पर दिखाई जा सकतीं हैं, उसके बाद इन पोस्टों को आगे भेजना ही होता है जिससे उनके पढ़े जाने की संख्या कम हो जाती है | इस समय "अपना ब्लॉग" पर औसतन 177 पोस्ट प्रतिदिन आतीं हैं और एक पोस्ट पहले पन्ने पर अधिकतम 1 घंटे 30 मिनट ही रह पाती है, जो आने वाले समय में घटती ही जायेगी|
इस नये रूप में पोस्ट को औसतन 5 घंटे (और कुछ स्थितियों में उससे भी ज्यादा) पहले पन्ने पर रहने का मौका मिलेगा जिससे उनके पढ़े जाने की संभावना लगभग 3 गुना बढ़ जायेगी, यह रूप विभिन्न न्यूज बेवसाईट से प्रभावित है, आंकड़े बताते हैं कि इस प्रकार पेज बनाने पर लेख पढ़े जाने की संख्या काफी बढ़ जाती है|
अपना ब्लॉग का नया रूप |
इस नये रूप पर आप अपना ब्लॉग के मेनू में "news_alike" आइटम पर क्लिक करके जा सकते हैं |
यदि आपको यह पेज अच्छा तथा सुविधाजनक लगा है तो अन्य पेज भी इसी प्रकार से बदल दिए जायेंगे, मनोरंजन, विज्ञान, व्यापार, विधि/न्याय, तकनीकी तथा खेल के पेज भी इसी प्रकार से बदल दिए जायेंगे जिससे आपको पढ़ने में सुविधा होगी|
अपनी राय जरूर दें जिससे जरूरी बदलाब किये जा सकें, यदि आप कोई अन्य सुविधा भी चाहते हैं तो बताएं जिससे उस पर कार्य शुरू किया जा सके- धन्यवाद|
8 comments:
लोगिन नहीं होना पड़ता है, अपना ब्लॉग स्वतः पोस्ट उठा लेता है, आप पिछले कई दिनों से लोगिन नहीं हुए हैं पर "अपना ब्लॉग" पर आपके सभी ब्लॉग की पोस्ट दिखाई दे रहीं हैं
सुझाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर, आपके द्वारा दिए गए सुझाव को एक सप्ताह के भीतर लागू करने का प्रयत्न करता हूँ
आगे भी सुझाव देते रहें
एक टिप्पणी भेजें