Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Friday, April 19, 2013

चांदनी चौक बाजार अब हुआ ऑनलाइन - Moneycontrol

चांदनी चौक बाजार अब हुआ ऑनलाइन - Moneycontrol


देश का सबसे बड़ा होलसेल बाजार चांदनी चौक अब ऑनलाइन हो गया है। गूगल की पहल से इस इलाके के आधे व्यापारियों की अपनी वेबसाइट हो गई है। गूगल यहां के व्यापारियों को पहले साल मुफ्त में डोमेन नेम और होस्टिंग की सुविधा दे रहा है। इस इलाके के सांसद और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल का दावा है कि इससे यहां के दुकानदारों की कमाई 10 फीसदी बढ़ गई है।

छोटे कारोबारियों के लिए गूगल के इस पहल से एक महीने के अंदर चांदनी चौक के आधे व्यापारियों की अपनी वेबसाइट हो गई है। परंपरागत धंधे में लगे व्यापिरयों ने पहले तो इसकी जरूरत नहीं समझी लेकिन जब फ्री में वेबसाइट देने का ऑफर मिला तो उन्हें मानना ही पड़ा। गूगल को उम्मीद है कि अगले एक महीने में हर दुकानदार की अपनी वेबसाइट होगी।

वेबसाइट पर दुकान में बिकने वाले सारे प्रोडक्ट तो दिखाए जाते हैं साथ ही दुकानदार गूगल मैप पर नजर आते हैं। ग्राहक www.chandnichowknowonline.in के जरिये भी इन  वेबसाइट  तक पहुंच सकते हैं। गूगल का दावा है कि इस ऑनलाइन प्रेजेंस से इनके कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि एक साल बाद इन दुकानदारों को हर साल होस्टिंग के 700 रुपये देने होंगे। लेकिन अगर दुकानदारों का कारोबार बढ़ता है तो ये खर्च बहुत मामूली साबित होगा।

गूगल चांदनी चौक के बाद देश की दूसरी मार्केट को ऑनलाइन करना चाहता है। इसके लिए गूगल देशभर में ट्रेडर एसोसिएशन से बातचीत कर रहा है। गूगल को उम्मीद है की 2014 तक देश में 80 लाख में से 5 लाख छोटे और मझोले कारोबारी ऑनलाइन होंगे । गूगल ने पिछले 1 साल में करिब 8000 शहरों में डेढ लाख एमएसएमई के लिए फ्री वेबसाइट खोले हैं। गूगल अपनी गेट यॉर बिजनेस ऑनलाइन कैम्पेन  के तहत इन कंपनियो को फ्री वेबसाइट, डोमेन और होस्टिंग सर्विस दे रहा है। इस सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी www.indiagetonline.in पर मिल जाएगी। 

वीडियो देखें

Tuesday, April 16, 2013

Screenr - Screenr.com › स्क्रीन रिकार्डिंग का धमाका « Tech Prevue

Screenr - Screenr.com › स्क्रीन रिकार्डिंग का धमाका « Tech Prevue

Shaadi.com Indian Matrimonials

Google, a hindu man raising a muslim child in lucknow story in hindi

Google

Shaadi.com Indian Matrimonials

Google, a hindu man raising a muslim child in lucknow story in hindi

Google

Shaadi.com Indian Matrimonials

Friday, April 5, 2013

ये ब्रांडेड टैबलेट वॉयस कॉलिंग करता है, सस्ता भी है

टैबलेट यूजर्स की लगातार बढ़ती संख्या के बीच वीडियोकॉन ने एंड्रायड जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एक और सस्ता टैब VT 75c लांच किया है।

वॉयस कॉलिंग के फीचर के साथ लांच किए गए इस बजट टैबलेट की कीमत 5,965 रुपये है। इससे पहले वीडियोकॉन एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले दो टैबलेट VT 71 और VT 10 को पेश कर चुका है।

बजट टैब की रेंज में VT 75c जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला भारतीय बाजार में पहला टैबलेट है। बात करते हैं टैबलेट के फीचर्स और खासियत के बारें में।

डिस्पले और बैटरी
वीडियोकॉन के नए बजट टैबलेट में 800x480 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 7 इंच की कैपेसिटिव डिस्पले है। टैब में 3,000 mAh की बैटरी है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
वीडियोकॉन VT75 C में एंड्रायड 4.1 (जेलीबीन) ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.0 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर है।

मेमोरी और रैम
इस टैबलेट में 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाइ-फाइ, HDMI, ब्लूटूथ, 3G और USB 2.0 पोर्ट है।

कैमरा
टैब में 2 मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए VGA फ्रंट कैमरा है।

अन्य
टैब में प्री इंस्टॉल मीडिया लाइब्रेरी, स्काइप, फेसबुक, सावन, यू-ट्यूब, मूवी स्टूडियो और गूगल टॉक ऐप दिए गए हैं।

सस्ते एंड्रायड टैबलेट पर एक नजर
-एंड्रायड 4.0 (आइस्क्रीम सेंडविच) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला वीडियोकॉन VT71 टैबलेट की कीमत 4,799 रुपये है। इस टैब में 7 इंच की कैपेसिटिव डिस्पले और 3,200 mAh की बैटरी है।
-सलोरा ने कुछ दिन पहले ही प्रोटैब और प्रोटैब एचडी को भारतीय बाजार में लांच किया है। एंड्रायड 4.0 पर चलने वाले सलोरा प्रोटैब की कीमत 4,999 रुपये है, जबकि एंड्रायड 4.1 पर रन करने वाले प्रोटैब एचडी की कीमत 5,499 रुपये हैं। सलोरा टैब में 7 इंच की मल्टीटच कैपेसिटिव स्क्रीन और 3,200 mAh की बैटरी है।
-एंड्रायड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पेनटेल का IS701C टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है। पेनटेल के इस टैबलेट की 7 इंच की एलसीडी डिस्पले है।



Shaadi.com Indian Matrimonials

सम्बंधित ख़बरें






Wednesday, April 3, 2013

आपका फोन ही कमाएगा आपके लिए पैसा

नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क

वो दिन दूर नहीं जब आपका स्मार्टफोन ही आपके लिए पैसा कमाएगा। जी हां, ये कोई ख्याली पुलाव नहीं, बल्कि इसे एक ऐप डेवलपर कंपनी ने हकीकत में बदलने का दावा किया है।

बाजार में जल्द ही एक ऐसा एंड्रायड ऐप्लीकेशन आने वाला है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करेंगे तो यह आपकी कमाई का भी जरिया बन जाएगा। इससे पैसे कमाने के लिए आपको देखने होंगे ऐप में दिए गए विज्ञापन।

टेक वेबसाइट माशेबल पर प्रकाशित खबर के मुताबिक ऐप्लीकेशन को तैयार करने वाली कंपनी स्मार्टएड्स ने बताया कि ऐप को डाउनलोड करके स्मार्टफोन और टैबलेट पर‌ विज्ञापन देखने के बदले यूजर को प्रति डिवाइस 25 डॉलर (करीब 1,375 रुपये) की आमदनी होगी।

आपके पास टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों हैं तो आप इस ऐप के जरिए 50 डॉलर प्रति माह तक कमा सकते हैं। ऐप की लांचिंग में अभी टाइम है, इसलिए अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।

नए तरह के ऐप के बाजार में आने की बात पर ऐप डेवलपर सुनील मिश्रा ने बताया कि यह संभव है। इस तरह का प्रयोग पहले वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए भी होता रहा है।

उन्होंने बताया कि इसमें यूजर को एक ही प्लेटफार्म पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन देखने को मिलेंगे। यूजर की पर्सनल इनफारमेशन की बात पर उन्होंने कहा इस बारे में ऐप के बाजार में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

नए ऐप्लीकेशन के बाजार में मार्च के मध्य तक आने की उम्मीद है। इस ऐप को तैयार करने वाली कंपनी स्मार्टएड के मुताबिक यह फ्री एंड्रायड ऐप्लीकेशन होगा, इस ऐप को अलग- अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की रूचि को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

स्मार्टएड के मुताबि‌क ऐप में दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापन क्रिएटिव होंगे। यदि आपको कोई विज्ञापन पसंद है तो आप उस पर क्लिक करने के बाद इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।


Shaadi.com Indian Matrimonials
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks