बाजार में जल्द ही एक ऐसा एंड्रायड ऐप्लीकेशन आने वाला है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करेंगे तो यह आपकी कमाई का भी जरिया बन जाएगा। इससे पैसे कमाने के लिए आपको देखने होंगे ऐप में दिए गए विज्ञापन।
टेक वेबसाइट माशेबल पर प्रकाशित खबर के मुताबिक ऐप्लीकेशन को तैयार करने वाली कंपनी स्मार्टएड्स ने बताया कि ऐप को डाउनलोड करके स्मार्टफोन और टैबलेट पर विज्ञापन देखने के बदले यूजर को प्रति डिवाइस 25 डॉलर (करीब 1,375 रुपये) की आमदनी होगी।
आपके पास टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों हैं तो आप इस ऐप के जरिए 50 डॉलर प्रति माह तक कमा सकते हैं। ऐप की लांचिंग में अभी टाइम है, इसलिए अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।
नए तरह के ऐप के बाजार में आने की बात पर ऐप डेवलपर सुनील मिश्रा ने बताया कि यह संभव है। इस तरह का प्रयोग पहले वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए भी होता रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें यूजर को एक ही प्लेटफार्म पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन देखने को मिलेंगे। यूजर की पर्सनल इनफारमेशन की बात पर उन्होंने कहा इस बारे में ऐप के बाजार में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
नए ऐप्लीकेशन के बाजार में मार्च के मध्य तक आने की उम्मीद है। इस ऐप को तैयार करने वाली कंपनी स्मार्टएड के मुताबिक यह फ्री एंड्रायड ऐप्लीकेशन होगा, इस ऐप को अलग- अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की रूचि को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
स्मार्टएड के मुताबिक ऐप में दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापन क्रिएटिव होंगे। यदि आपको कोई विज्ञापन पसंद है तो आप उस पर क्लिक करने के बाद इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment