Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Tuesday, May 15, 2018

How to Think More Like a Rich Person

How to Think More Like a Rich Person:



नई दि‍ल्‍ली। केवल सोच कैसे अमीर और गरीब के बीच का अंतर बढ़ा या घटा सकती है, इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।  है।  इंक डॉट कॉम की एक रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, आप केवल सोच के आधार पर बता सकते हैं कि‍ कौन अमीर है और गरीब या कि‍समें अमीर बनने की काबलि‍यत है। देखें पैसे को लेकर अमीर और गरीब कैसे सोचते हैं - 

1 गरीब - मुझे पैसा कमाने के लि‍ए काम करना है।
अमीर - मुझे पैसे से अपने लि‍ए काम करवाना है। 

2 गरीब - दौलत बुरी होती है और उससे इंसान का दि‍माग खराब होता है। 
अमीर - पैसा ये आजादी देता है कि मुझे अपनी सहुलि‍यतों से समझौता ना करना पड़े। 

3 गरीब - अमीर बनने के लि‍ए भाग्‍य और अच्‍छे कनेक्‍शन की जरूरत होती है। 
अमीर - इसके लि‍ए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी जिंदगी बदलनी होगी। 

4 गरीब - मुझे कोई एक रास्‍ता तलाशना होगा जहां से मुझे रेगुलर इनकम होती रहे। 
अमीर - मुझे कई जगह से पैसे कमाने हैं। 

5 गरीब - मैं केवल उतना ही बचा सकता हूं जो खर्च पूरा करने के बाद रह गया है।
अमीर - मैं पहले 20 फीसदी सेव करूंगा उसके बाद देखूंगा कि 80 फीसदी में क्‍या करना है। 

6 गरीब - मुझे अपनी नौकरी के हि‍साब से पैसा मि‍लना चाहि‍ए। 
अमीर - मुझे उतना पैसा मि‍लना चाहि‍ए, जि‍तनी मैं मेहनत कर रहा हूं। 

7 गरीब- मुझे मौके के इंतजार में रहना चाहि‍ए। 
अमीर - मुझे मौके बनाने होंगे। 

8 गरीब - मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। ये मेरे बस की बात नहीं। 
अमीर - मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया, मझे इसके लि‍ए दूसरा रास्‍ता नि‍कालना होगा। 

9 गरीब - मुझे जहां भी पहुंचना है अपने पैसे के दम पर पहुंचना है। 
अमीर - मुझे दूसरों को इस बात के लि‍ए राजी करना है कि वो मुझ पर पैसा लगाएं। 

10 गरीब - मुझे स्‍मार्ट बनना पड़ेगा। 
अमीर - मेरे पास अच्‍छे आइडि‍या होने चाहि‍एं। मुझे ऐसे लोगों के बीच रहना चाहि‍ए जो एक्‍सपर्ट हैं और कभी हार नहीं माननी चाहि‍ए। 




'via Blog this'



Shaadi.com Indian Matrimonials


No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks