एक अच्छा ब्लॉग लिखने में भी कई झमेले होते है | मसलन लुक, थीम, प्रजेंटेशन, सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन (इष्टमीकरण ), पेज रैंक आदि आदि | ये सभी तकनीकी टर्म्स एक सफल ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी है | अगर आप इन चीजों से ज्यादा वाकिफ नहीं है , तो कोई बात नहीं|
एक वेब-टूल है, जिसकी चर्चा मैं यहाँ करने जा रहा हूँ, जो कि आपके ब्लॉग के लिए इन सारी बातों का ध्यान रखेगा | आपको सिर्फ अपनी पोस्ट इ-मेल से भेजने की जरूरत है | इसका नाम है –Posterous
यह एक माईक्रो-ब्लोगिंग प्लेटफोर्म है | यहाँ भी आपको ब्लागस्पाट की तरह ही आपको एक ब्लॉग मिलेगा | साथ ही एक पोस्ट एक साथ ही कई ब्लॉग-प्लेटफोर्म साईट पर पोस्ट कर सकते है | यानी मात्र एक इ-मेल से आपका ब्लॉग एक बढ़िया लुक, सर्च इंजन ऑप्टिमाईजिड के साथ ब्लॉगर, वर्डप्रेस, फेसबुक, फ्लिकर, ट्विट्टर, यु-ट्यूब, पिसाका तथा कई और साईट पर प्रकाशित हो जायेगा |
आपको सिर्फ एक इ-मेल करना है, और कुछ नहीं ....
साथ ये बिलकुल मुफ्त है , बस एक अकाउंट बनाने की देरी है | जब आपका अकाउंट बन जायेगा, तब आपको इस इ-मेल आईडी post@posterous.comपर मेल भेजनी होगी , उसी इ-मेल आईडी से जिससे आप रजिस्टर हुए है |
एक साथ स्वतः कई सारे ब्लॉग-प्लेटफोर्म साईट पर पोस्ट करने के लिए आप Manage सेक्शन में जाकर Autopost पर क्लिक करके , वहाँ मौजूद सर्विस में से कोई सी भी चुन सकते है |
तो आप इसे आज़मा के देखें |
11 comments:
---
अब नया डोमेन yourname.com मात्र 375 रुपये में
---
सम्पर्क (मोबाइल): 09559773887
bohot achhe