सिर्फ एक बार करके दिखा दीजिए कोई काम, फिर स्वतः ही करता रहेगा ये टूल आपके लिए वही काम(ऑटोमेशन)
4
हाँ हाँ MS-Office Excel में तो आपने सुना होगा "Macro" के बारे में, इसको देखकर आपके मन में ये जरूर आया होगा, "काश ये सभी कामो(Excel के अलावा भी) के लिए होने लगे
ये एक ऑटोमेशन सोफ्टवेयर है, जो आपके द्वारा किये गए टास्क (माउस क्लिक, कीबोर्ड इंट्री आदि) को रिकार्ड करता रहता है, और जब इससे यही काम दोबारा से करने को कहा जाता है तो ठीक उसी प्रकार जैसे आपने किया था करने लगता है |
आप कोई काम कितने बार रिपीट करवाना चाहते है ये सुविधा भी है साथ ही काम की स्पीड भी बढ़ा सकते है |
इसके अलावा बहुत सारे इसी तरह के ऑटोमेशन सोफ्टवेयर मौजूद है , पर ये बिलकुल फ्री है | चलो फिर भी कुछ का नाम मैं यहाँ बताये देता हूँ |
AutoIt 3.2.10.0 WinMacro v1.2.1Mouse Recorder 2.1
MacroMaker 1.0.3.1
मेरी सलाह है एक बार इसे यूज करके जरूर देखो ..Do it Again
अगर आप मुझे Twitter पर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है |
http://twitter.com/rahul_sr
तकनीकी समस्यायों को आप यहाँ हिंदी में साझा कर सकते है |(Q&A Site)
http://tech-qa.qhub.com
,बस एक बार रिकार्ड (करके दिखा दो) कर दो, फिर स्वतः काम होता रहे जैसे जीमेल चेक करना, डेटा बेक-अप लेना, किसी साईट्स से डेटा कॉपी पेस्ट करना इत्यादि इत्यादि|
मुझे भी इसकी जरूरत महसूस हुई थी | ढूढा तो मिला Do it Again
ये एक ऑटोमेशन सोफ्टवेयर है, जो आपके द्वारा किये गए टास्क (माउस क्लिक, कीबोर्ड इंट्री आदि) को रिकार्ड करता रहता है, और जब इससे यही काम दोबारा से करने को कहा जाता है तो ठीक उसी प्रकार जैसे आपने किया था करने लगता है |
आप कोई काम कितने बार रिपीट करवाना चाहते है ये सुविधा भी है साथ ही काम की स्पीड भी बढ़ा सकते है |
इसके अलावा बहुत सारे इसी तरह के ऑटोमेशन सोफ्टवेयर मौजूद है , पर ये बिलकुल फ्री है | चलो फिर भी कुछ का नाम मैं यहाँ बताये देता हूँ |
AutoIt 3.2.10.0 WinMacro v1.2.1Mouse Recorder 2.1
MacroMaker 1.0.3.1
मेरी सलाह है एक बार इसे यूज करके जरूर देखो ..Do it Again
अगर आप मुझे Twitter पर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है |
http://twitter.com/rahul_sr
तकनीकी समस्यायों को आप यहाँ हिंदी में साझा कर सकते है |(Q&A Site)
http://tech-qa.qhub.com
Subscribe to: Post Comments (Atom)
टेकटच सर्च इंजन
Custom Search
FOLLOW BY EMAIL
लेबल्स
- इंटरनेट से कमाई (6)
- काम की वेब-साईट (42)
- टिप्स एंड ट्रिक्स (43)
- टेक न्यूज़ (29)
- तस्वीरें (4)
- ब्लॉग टिप्स एंड ट्रिक्स (6)
- भविष्य की तकनीक (5)
- मेरी बात (3)
- मोबाइल (8)
- यू-ट्यूब (7)
- लर्निंग रिसोर्सिस (7)
- सोफ्टवेयर (37)
समर्थक
:::::::: मानस अमृत ::::::::
- "जड़ चेतन गुण दोषमय विश्व कीन्ह करतार | संत हंस गुन गहहि पय परिहरि बारि विकारि ||"
- -- जगतकर्ता ने संसार में जड़ चेतन जीवों को गुण दोष से युक्त बनाया है परन्तु हंसरूपी संतजन जलरूपी दोष को छोड़कर दुग्धरूपी गुण को ग्रहण करते हैं |
यह विजेट अपने ब्लॉग पर लगाये |
जिन्हें आपने ज्यादा पसंद किया
- आपके नाम का मतलब क्या है ?? नहीं पता ? तो आईये जाने .....(वेब-साईट जो आपके नाम का अर्थ बताएगी )
- 10 सबसे बढ़िया फ्री एंटी-वायरस सोफ्टवेयर
- आपके लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत वालपेपर
- संडे धमाल: कुछ आकर्षक वालपेपर जो आपके डेस्कटॉप को जीवंत बना देगें [Wallpaper]
- हिंदी के 250 खूबसूरत फॉण्ट फ्री डाउनलोड करें Download more than 250 Hindi fonts free
Copyright 2010 TechTouch
Wall Press Blogger template by Blogger Bits
4 comments:
(Sorry 4 inconv....)
ब्लागजगति संस्कृतप्रशिक्षणं प्राप्तुम् अत्र आगच्छन्तु
महोदय
आपका हार्दिक धन्यवाद
बहुत उत्तम प्रयास है आपका
ब्लागजगत पर संस्कृत के प्रशिक्षण हेतु http://sanskrit-jeevan.blogspot.com/ पर आमंत्रित हैं ।
Post a Comment