हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, नेपाली, उर्दू मे लिखना इतना आसान
पिछले कुछ समय से पंजाबी, गुजराती और मराठी ब्लॉगर साथी एक ऐसा विजेट तैयार करने की मांग कर रहे थे, जो ब्लॉग की साइडबार में अपनी भाषा में लिखने की सुविधा दे। गूगल की ट्रांसलिटरेटर सुविधा ने इसे काफी हद तक आसान तो कर दिया था, लेकिन समस्या यह थी कि हिन्दी और अपनी प्रादेशिक भाषा के लिए अलग-अलग बक्से लगाने पड़ते थे। हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने ऐसे विजेट का निर्माण किया है, जो एक ही बक्से में 11 भारतीय भाषाओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है। ये भाषाएं हैं- हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, नेपाली, बांग्ला, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और उर्दू।
विजेट का लाइव डेमो इस टेस्ट ब्लॉग की साइडबार में देखें।
अगर आप इस विजेट को अपने ब्लॉग की साइडबार में जगह देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें-
नोटः हिन्दी ब्लॉगर साथियों के लिए भी यह अब तक उपलब्ध सबसे अच्छा विजेट है। इसलिए मैं सलाह दूंगा कि अगर उन्होंने हिन्दी लिखने के लिए कोई दूसरा विजेट लगा रखा है तो उसे हटाकर यह लगा लें।
क्यों है यह सबसे अच्छा विजेट ??
1. पिछले विजेट की कमी यह है कि उसे लगाने के बाद ब्लॉग का पेज ओपन होते ही पेज सीधा वहां पहुंच जाता है, जहां वह विजेट लगा है। मिसाल के तौर काजल कुमार जी का ब्लॉग देखिए। पेज खुलते ही बॉटम में पहुंच जाता है पाठक, जो थोड़ा अटपटा लगता है। इस विजेट मे यह कमी सुधार दी गई है।
2. यह विजेट कार्यप्रणाली में भी पिछले विजेट से बेहतर है।
3. इसका रंग संयोजन भी पिछले विजेट के मुकाबले बेहतर है
4. आकार पिछले विजेट जितना ही है, लेकिन इसमें भाषा के विकल्प अधिक है।
तो इस विजेट को इस्तेमाल कीजिए और अपनी राय बताइए.. तब तक के लिए हैपी ब्लॉगिंग :-)
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
29 COMMENTS:
यह विजेट मैंने अपने तीनों ब्लॉग पर लगा
लिया है।
इतनी उपयोगी पोस्ट लगाने के लिए तो
मेरे कोष में एक ही शब्द है-
आभार!
हैप्पी ब्लागिंग:)
is upyogi blog tip hetu dhanyavad. salah par amal kar raha hoon.
Acharya Sanjiv Salil
ashish ji, i v downloaded the vidget...it is a miracle...i am so thankful to u...........amarjeet kaunke
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }</a
इस विजेट में नीचे की तरफ आपको एक जगह HINDI लिखा दिख रहा होगा। आप इस पर क्लिक कीजिए आपको अन्य भाषाओं के विकल्प भी दिखेंगे।
आशीष जी मज़ा आ गया कसम से ,खुदा आपको सेहतमंद रख्खे ,ताकि मेरे जैसे अनाड़ी ब्लोग्गर अपने ब्लॉग की सेहत सवार सके .............जी बहुत बहुत साधुवाद ............असल में जी मेरे पास आज आपके लिए शब्द ही नहीं हैं
thanks for your hardwork,
Praveen khurana 09873850927