Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Saturday, December 24, 2011

hindi me likhna


हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, नेपाली, उर्दू मे लिखना इतना आसान

पिछले कुछ समय से पंजाबी, गुजराती और मराठी ब्लॉगर साथी एक ऐसा विजेट तैयार करने की मांग कर रहे थे, जो ब्लॉग की साइडबार में अपनी भाषा में लिखने की सुविधा दे। गूगल की ट्रांसलिटरेटर सुविधा ने इसे काफी हद तक आसान तो कर दिया था, लेकिन समस्या यह थी कि हिन्दी और अपनी प्रादेशिक भाषा के लिए अलग-अलग बक्से लगाने पड़ते थे। हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने ऐसे विजेट का निर्माण किया है, जो एक ही बक्से में 11 भारतीय भाषाओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है। ये भाषाएं हैं- हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, नेपाली, बांग्ला, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और उर्दू।
विजेट का लाइव डेमो इस टेस्ट ब्लॉग की साइडबार में देखें।


अगर आप इस विजेट को अपने ब्लॉग की साइडबार में जगह देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें-



नोटः हिन्दी ब्लॉगर साथियों के लिए भी यह अब तक उपलब्ध सबसे अच्छा विजेट है। इसलिए मैं सलाह दूंगा कि अगर उन्होंने हिन्दी लिखने के लिए कोई दूसरा विजेट लगा रखा है तो उसे हटाकर यह लगा लें।

क्यों है यह सबसे अच्छा विजेट ??

1. पिछले विजेट की कमी यह है कि उसे लगाने के बाद ब्लॉग का पेज ओपन होते ही पेज सीधा वहां पहुंच जाता है, जहां वह विजेट लगा है। मिसाल के तौर काजल कुमार जी का ब्लॉग देखिए। पेज खुलते ही बॉटम में पहुंच जाता है पाठक, जो थोड़ा अटपटा लगता है। इस विजेट मे यह कमी सुधार दी गई है।

2. यह विजेट कार्यप्रणाली में भी पिछले विजेट से बेहतर है।

3. इसका रंग संयोजन भी पिछले विजेट के मुकाबले बेहतर है

4. आकार पिछले विजेट जितना ही है, लेकिन इसमें भाषा के विकल्प अधिक है।

तो इस विजेट को इस्तेमाल कीजिए और अपनी राय बताइए.. तब तक के लिए हैपी ब्लॉगिंग :-)





क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
widget


29 COMMENTS:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक said...
आशीष खण्डेलवाल जी!
यह विजेट मैंने अपने तीनों ब्लॉग पर लगा
लिया है।
इतनी उपयोगी पोस्ट लगाने के लिए तो
मेरे कोष में एक ही शब्द है-
आभार!
नरेश सिह राठौङ said...
बहुत अच्छी जानकारी दी है । यह विजेट वाकयी बहुत काम का है ।
Ratan Singh Shekhawat said...
ब्लोगर साथियों को एक और विजेट उपलब्ध कराने का आभार |
Nirmla Kapila said...
मुझे पंजाबी लिखने मे दिक्कत आ रही थी अब इसे लगा कर देखती हूँ आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
ये तो बडे काम का विजेट है जी! अभी लगाते हैं!!
हैप्पी ब्लागिंग:)
सुशील कुमार छौक्कर said...
बेहतरीन विजेट। उपयोगी विजेट। शुक्रिया जी।
डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...
ऐसा ही कोई ऑफ़ लाइन लिखने के लिए भी बनाइये. ये तो गूगल में उपलब्ध है, पहले से.
काजल कुमार Kajal Kumar said...
बहुत बढ़िया. सबका भला.
हिमांशु । Himanshu said...
उपयोगी विजेट के लिये आभार ।
Acharya Sanjiv Salil said...
E-mail Response

is upyogi blog tip hetu dhanyavad. salah par amal kar raha hoon.
Acharya Sanjiv Salil
amarjeet kaunke said...
E-mail Response

ashish ji, i v downloaded the vidget...it is a miracle...i am so thankful to u...........amarjeet kaunke
Pankaj Mishra said...
आशीष जी अच्छी जानकारी आप के द्वारा !
Vineeta Yashswi said...
mere liye to yaha widget bahut hi kaam ka hai...
महामंत्री - तस्लीम said...
वाणी गीत said...
विजेट लगा तो लिया है ..मगर भाषाओँ के आप्शन नजर नहीं आ रहे.??
आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...
@ वाणी जी,
इस विजेट में नीचे की तरफ आपको एक जगह HINDI लिखा दिख रहा होगा। आप इस पर क्लिक कीजिए आपको अन्य भाषाओं के विकल्प भी दिखेंगे।
आदित्य आफ़ताब "इश्क़" said...
आशीष जी मज़ा आ गया कसम से ,खुदा आपको सेहतमंद रख्खे ,ताकि मेरे जैसे अनाड़ी ब्लोग्गर अपने ब्लॉग की सेहत सवार सके .............जी बहुत बहुत साधुवाद ............असल में जी मेरे पास आज आपके लिए शब्द ही नहीं हैं
वन्दे ईश्वरम vande ishwaram said...
हिन्‍दी भाषा ने इन भारत में प्रचलित भाषाओं को भी इस विजेट द्वारा उपकृत किया, आप बधाई के पात्र हैं
SR Bharti said...
Hindi viset has been unfunctioned after some time.
SAKSHAM KUMAR SKS said...
ashish ji, i v downloaded the vidget...it is a miracle...i am so thankful to u...........amarjeet kaunke
आशीष जी मज़ा आ गया कसम से ,खुदा आपको सेहतमंद रख्खे ,ताकि मेरे जैसे अनाड़ी ब्लोग्गर अपने ब्लॉग की सेहत सवार सके .............जी बहुत बहुत साधुवाद ............असल में जी मेरे पास आज आपके लिए शब्द ही नहीं हैं
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' said...
आपका आभार. मैंने दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम में इसे लगा लिया है. क्या इसके कहने का आकर बढ़ाया जा सकता है? ऊचाई अधिक हो तो एक साथ अधिक सामग्री टंकित करना आसान होगा. ऐसे उपयोगी अन्य उपकरण भी दीजिये. श्री लिपि में टंकित सामग्री को ट्रांसलिटरेशन में बदलने का उपाय हो तो बतायें.
aryan said...
ashish ji ur great minded.
"पलाश" said...
उपयोगी विजेट के लिये आभार ।
अशोक बजाज said...
बहुत अच्छी जानकारी.आभार !
Anonymous said...
i found this information are very much youse full for my life it was very pratrical
तीसरी आंख said...
अत्यंत उपयोगी है, आभार
Ram Narayan Ray said...
Ram Narayan Ray Janakpur Nepal Hal Saudi Arab Riyadh
ईं.प्रदीप कुमार साहनी said...
मैंने भी अपने तीनो ब्लॉग पर यह विजेट लगा लिया है | आपका धन्यवाद् |
Anonymous said...
we are happy to see this matter.
thanks for your hardwork,
Praveen khurana 09873850927

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks