कहीं आपकी ब्लॉग सामग्री किसी ने चुराई तो नहीं ..अगर चुराई तो आयो पता करें कि किसने चुराई ???
14
आप मेहनत करके अपने ब्लॉग या साईट पर बढ़िया से बढ़िया सामग्री लाते है | और सोचे अगर कोई बिना मेहनत करे, आपकी सामग्री का अपनी साईट पर इस्तेमाल करके वाहवाही लूटे, तो कैसा लगता है ??? वैसे हिंदी में इसेसाहित्यिक चोरी (Plagiarism) के नाम से पहले से ही जानते है, अब डिजिटल होते ही, इस तरह की चोरियां काफी ज्यादा हो गयी | कई सारे ब्लॉग और साईट है, जो आपकी ब्लॉग सामग्री को अपने ब्लॉग पर बिना किसी मेहनत (आरएसएस फीड तथा सीधे कॉपी पेस्ट से) के छाप रहे है |
हालांकि ये हिंदी ब्लोगिंग में मेरे हिसाब से कम है , पर फिर आपको पता तो होना चाहिए, कि कहीं आपकी ब्लॉग सामग्री चुराई तो नहीं गयी है, अगर ऐसा हुआ है तो किसने किया ?
चलो यहाँ बात करते है, कि आप कैसे जाने कि आपकी ब्लॉग या साईट सामग्री किस ब्लॉग पर चुराई गयी है या उसका गलत इस्तेमाल हो रहा है |
ये एक तरह का "चुराई हुई सामग्री को सर्च करने वाला सर्च इंजन" है| यहाँ आप अपनी साईट का एड्रेस भरिये और ये आपको कुछ परिणाम (प्रीमियम अकाउंट में पुरे रिजल्ट्स) देगा ,जहाँ आपकी सामग्री का इस्तेमाल हुआ है | साथ ही इसका एक टूल भी है, जिसे आप अपने ब्लॉग पर लगा लेंगे तो आपके ब्लॉग को कोई कॉपी नहीं कर सकेगा |
ज्यादातर ब्लॉग की चोरी आरएसएस फीड के जरिये होती है | यह सर्च इंजन आपके आरएसएस फीड एड्रेस के हिसाब से सर्च करता है |
ये बहुत ही जबरदस्त साईट है, जो आपकी ब्लॉग सामग्री के बारे में पूरी जानकारी आपको देगा | इसके लिए इसका एक टूल आपको अपने ब्लॉग पर लगाना होगा | इसके बाद जब कोई आपकी सामग्री को चुराएगा तथा जहाँ पेस्ट करेगा वहाँ स्वतः ही एक आपके ब्लॉग की लिंक बन जायेगी |
14 comments:
regards
keep it up