Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Saturday, December 24, 2011

gmail and bloggar


ब्लोगर(Blogger) और जीमेल(GMail) अब हुए और सशक्त, जोड़ा नया रियल-टाइम Blogger Stat

8
  • WEDNESDAY
  •  
  • राहुल प्रताप सिंह राठौड़
  •  
  • LABELS: 
  • अब आपको अपने ब्लॉग के आंकड़ों जैसे कितने यूजर्स/पाठक प्रतिदिन,प्रतिमाह आये, कहाँ कहाँ से लोग आपके ब्लॉग को पढने ज्यादा आते है, कौन से कीवर्ड(विशिष्टशब्द) आपके ब्लॉग के लिए उपयुक्त है, वगैरह वगैरह के लिए ज्यादा परेशां होने की जरूरत नहीं है ..न ही किसी दूसरे विजेट वगैरह की जरूरत है ..ये सारे काम अब खुद ब्लोगर(Blogger) आपके लिए करेगा, वो भी बिलकुल रियल-टाइम |

    यानी जैसे आपके ब्लॉग को नया पाठक जुडेगा ..तुरंत उसका स्टटिस्टिक्स(आँकड़ा) आपको जुडकर दिखने लगेगा | ये बिलकुल गूगल के Analytics सेवा से मिलता झुलता है ..अतः इसका भी यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है, जैसे ग्राफ, और चार्ट के माध्यम से |

    आपको कुछ ज्यादा करना नहीं है, आपके डैशबोर्ड में Stats नाम से एक नया टेब दिखेगा| अगर अभी नहीं दिख रहा है तो थोडा इंतज़ार कीजिये |

    ज्यादा जानकारी यहाँ है |

    Gmail logo
    चलो जब गूगल से सम्बंधित खबर दी है तो एक बार और खबर देता चलूँ वो हैं GMail जी समन्धित,
    Gmail ने अपने इनबॉक्स में एक नया वरीयता(Priority) बक्सा जोड़ा है, जो मुख्यतः ओवरलोड की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है | इसमे आपको वो मेल जल्दी दिखेगी जिन्हें आप ज्यादा वरीयता देते है यानी जो आपके लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है |

    यानी अब आपको इनबॉक्स में वो मेल सबसे ऊपर मिलेगी जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है |

    8 comments:

    1. गजेन्द्र सिंह said...
    2. अच्छी जानकारी है ...

      http://thodamuskurakardekho.blogspot.com
    3. Mayank Bhardwaj said...
    4. अच्छी जानकारी है .

      मेरी और से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई !
    5. राज भाटिय़ा said...
    6. बहुत अच्छी जानकारी अभी जा कर देखते है,
      जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें।
    7. राज भाटिय़ा said...
    8. अजी यह तो काफ़ी समय से है हमारे डॆस बोर्ड मै
    9. राहुल प्रताप सिंह राठौड़ said...
    10. @राज भाटिय़ा जी

      हाँ पहले ये फीचर Draft में रिलीज किया गया था, अब लाईव है |
    11. नरेश सिह राठौड़ said...
    12. सुन्दर जानकारी के लिए आभार जन्माष्टमी की बधाई |
    13. शिवनागले दमुआ said...
    14. उपयोगी जानकारी
      मेरी और से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई !
    15. राहुल प्रताप सिंह राठौड़ said...
    16. आप सभी को

      श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई

    No comments:

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    this

    page no

    Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks