पिछली पोस्ट में आप देख चुके हैं कि गूगल एडसेंस (Google Adsense) के बदले एक ऑनलाईन आवेदन में आवश्यक जानकारियां देकर कर किये गये Tyroo को किये गये आवेदन के प्रत्युत्तर मिल जाने पर विज्ञापनों के कोड ब्लॉग/ साईट पर लगाये जाने के चंद मिनटों के भीतर ही हिंदी ब्लॉगों पर भी उसके दिये विज्ञापन प्रदर्शित होने शुरू हो जाते हैं। आज एक और ऑनलाईन विज्ञापन सेवा प्रदाता की बात की जाये जिससे हमें भारतीय मुद्रा में नियमित भुगतान प्राप्त होता है। यह कम्पनी है Ads For Indians
8500 से ज़्यादा ब्लॉग/ साईट पर अपनी उपस्थिति का दावा करने वाली यह कम्पनी अपना कार्यालय अमेरिका में होने का दावा करती है किंतु इसके संपर्क सूत्र भारत के ही हैं। भौगोलिक क्षेत्रों को लक्षित करते हुये यह Text व Image दोनों तरह के विज्ञापन देती है। Pop-up, Under Pop-up, Ticker विज्ञापन भी मौज़ूद हैं। सिर्फ भारतीय ब्लॉग/ साईट को अपनी सेवायें देने वाली यह कम्पनी कुछ खास शर्तों पर ही ऑनलाईन आवेदन स्वीकारती है। जैसे कि आपके ब्लॉग/ साईट के न्यूनतम 200 पृष्ठ देखे जाते हों। कुल ट्रैफिक का 70% भारत से आता हो। इसके अलावा वयस्क, अश्लील या असभ्य भाषा, वयस्क सेवाओं, फोटो गैलरी, मॉडल चित्रों, सेक्सी चित्र, हिंसा, आक्रामक सामग्री, जुआ, या अवैध गतिविधियों की हैकिंग से समाहित या अपंजीकृत, निष्क्रिय या एकदम नये ब्लॉग/ साईट नहीं हो। आदि आदि।
एक बार ऑनलाईन आवेदन किये के बाद यदि आपके ब्लॉग/ साईट का अनुमोदन हो गया तो संबंधित ईमेल आईडी पर आवश्यक निर्देश व पासवर्ड भेज दिये जायेंगे। एक बार खाता सक्रिय हो गया तो लगभग सभी मानक आकारों व रंग संयोजन में मिलने वालेविज्ञापन कोड को अपने दूसरे ब्लॉग/ साईट पर भी लगा सकते हैं। लेकिन उनके लिए आपको अपने खाते में जाकर अलग आवेदन करना होगा। 
घूम फिर कर मुद्दा वही आता है कि कमाई कितनी होगी? इस बारे में इनका सीधा सा हिसाब है, प्रति क्लिक 1 रूपये से लेकर 3 रूपये तक्। ज्यादा पूछेंगे तो 500 या अधिक पृष्ठ देखे जाने पर 3 रूपये, 200 से 500 पृष्ठ देखे जाने पर 2 रूपये तथा 50 से 200 पृष्ठ देखे जाने पर 1 रूपया प्रति क्लिक, प्रति पृष्ठ! मतलब आपका ब्लॉग जितना अधिक पढ़ा जायेगा उतनी संभावनायें बढ़ेंगी। अब आप लिखेंगे ही नहीं तो पढ़ने कौन आयेगा। मुद्दा फिर वही- ट्रैफिक!! हालांकि यह दर समय समय पर बदलती हुयी देखी है हमने, इसलिये आप स्वयं जागरूक रहें तो अच्छा।
किसी भी माह के अंतिम दिन तक, कम से कम 1000 रूपये, इस खाते में जमा हो जाने पर अगले माह की 10 तारीख तक भारतीय खाताधारकों को ऑनलाईन ट्रांसफर द्वारा भुगतान आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक  तथा उन सभी भारतीय बैंकों में आपके बैंक खाते में कर दिया जाता है जहाँ RBI-NEFT की सुविधा हो। प्रवासी भारतीयों को पेपाल (PayPal) में भुगतान की सुविधा है। चेक या ड्राफ्ट द्वारा भुगतान नहीं किया जाता। इसलिए आवेदन करते समय जानकारी देने में सावधानी बरतें। 1000 रूपये से कम जमा होने पर वह रकम अगले माह की आमदनी में जुड़ जाती है। ज़्यादा जानकारी यहाँ मिल सकती है। 
इस सेवा का उपयोग करने वाले सैकड़ों ब्लॉगों में से कुछ हिंदी ब्लॉग हैं अनिता कुमार का कुछ हम कहें, काजल कुमार का कार्टून, लोकेश का अदालत, कर्मचारी का कर्मचारी, रविंद्र रंजन का आशियाना, मेरा खुद का ब्लॉग ज़िंदगी के मेले, यह इंटरनेट की आमदनी वाला ब्लॉग। कुछ अंग्रेजी ब्लॉग भी हैं जैसे यह
जब यह हिंदी ब्लॉगों को भी विज्ञापन देती है तो अब देर किस बात की? अपने ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुये ऑनलाईन आवेदनकीजिये। क्लिक फ्रॉड से बचिये। इंटरनेट से आमदनी का सुख लीजिये। वैसे, इसे गूगल एडसेंस (Google Adsense) के साथ भी प्रयुक्त किया जा सकता है।
और हाँ, इस पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? 
मैं बी एस पाबला
छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम व पालन पोषण
भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत
हिंदी से बेहद लगाव
इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई तकनीकों में रुचि
फिलहाल हिंदी ब्लॉगिंग में 6 वर्ष से सक्रिय
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)

सर्च इंजिन से इस पृष्ठ तक पाठक लाने वाले शब्द हैं::

  • adsforindians
  • इन्डियन सेक्स विडीयो
  shareshare