'via Blog this'
ADS RING
tag
bid
Saturday, May 19, 2018
ITR 4 AY 2018-19, छोटे कारोबारी इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें ? - YouTube
ITR 4 AY 2018-19, छोटे कारोबारी इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें ? - YouTube:
'via Blog this'
Shaadi.com Indian Matrimonials
'via Blog this'
Friday, May 18, 2018
Thursday, May 17, 2018
RIL will given 3 months training for make big startup
RIL will given 3 months training for make big startup:
'via Blog this'
Shaadi.com Indian Matrimonials
नई दिल्ली. अगर आपके पास आइडिया है तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। इसके लिए कंपनी ने JioGenNext प्लेटफार्म विकसित किया है, जो नए आइडिया वाले स्टार्टअप को अपने Jio इकोसिस्टम की मदद उपलब्ध कराता है। यहां पर कंपनी के एक्सपर्ट्स की सलाह से लेकर ट्रेनिंग तक की मदद उपलब्ध कराते हैं। यहां पर लोग अपने बिजनेस आइडिया कभी दे सकते हैं। कंपनी हर तीन महीने में नया प्रोग्राम शुरू करती है, जिसमें नए लोगों को शामिल कर लिया जाता है।
क्या है यह प्रोग्राम
कंपनी JioGenNext नाम से एक इकोसिस्टम चलाती है। यहां पर नए आइडिया देने वालों को तीन माह की ट्रेनिंग दी जाती है। लोगों को अपने बिजनेस आइडिया यहां भेजने होते हैं, जिसे एक जूरी के सामने रखा जाता है। जूरी को जिसका आइडिया पंसद आता है तो उसे 3 माह की ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट करती है। यहां पर रिलायंस के बिजनेस लीडर ट्रेनिंग देने के अलावा उनको अपने स्टार्टअप शुरू करने या आगे बढ़ाने के लिए के तरीके भी बताते हैं।
पैसा भी लगा सकती है रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस Jio ट्रेडिशनली वेंचर कैपिटल फर्म नहीं हैं, लेकिन वह ऐसी कंपनियों में निवेश कर सकती है जो RIL या Jio के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार बन सकती हो। जहां तक RIL या Jio के साथ मिलकर काम करने की बात है तो कंपनी इसकी गारंटी नहीं देती है, लेकिन हालांकि अगर संभावना हो तो विचार किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लााई
अगर अाप इस ट्रेनिंग में रुचि रखते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट है https://www.jiogennext.com/faq. इस वेबसाइट पर एक सवाल-जबाव का पेज है जिसमें कंपनी ने लोगों के पूछे जाने वाले ज्यादातर सवालों के उत्तर डाल रखे हैं। इसके साथ यहां पर आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है। इस लिंक को क्लिक करने पर एक फार्म सामने आता है, जिसे भरने पर आपका आवेदन पत्र कंपनी के पास चला जाएगा। बाद में कंपनी आपसे संपर्क करेगी।
कैसे लोगों को चुनती है रिलायंस
रिलायंस ऐसे लोगों को चुनना पसंद करती है, जिनमें काम को लकर एप्टीट्यूट हो और अपने काम के प्रति भरोसा भी हो। ऐसे लोग जो दूसरों के लिए उदाहरण बन सकें और उनमें सबसे अच्छी बात यह हो कि वह दूसरों की बात सुनना पसंद करते हों।
यहां क्या-क्या मिलती है मदद
यहां पर चुने गए लाेगों को देश के सबसे अच्छे स्टार्टअप से जुड़े लागों से संपर्क कराया जाता है। यहां पर अपने प्रॉडक्ट को Proof-of-Concept के हिसाब से टेस्ट करना बताया जाता है। सफल प्रोडक्ट के लिए कैसे मार्केट टेस्ट किया जाए और बाद में कैसे कमर्शियल पार्टनरशिप की जाए, यह भी बताया जाता है। यहां पर ट्रेनिंग लेने वालों को निवेशकों से भी मिलने का मौका मिलता है।
कितने दिन यहां पर रुकना पड़ता है
हालांकि यह पूरा प्रोग्राम 3 महीने का है, लेकिन यहां पर 6 हफ्ते ही रुकना पड़ता है। ट्रेनिंग प्रो्ग्राम के दौरान कंपनी शानदार सर्विस अपार्टमेंट रहने के लिए अपलब्ध कराती है, लेकिन यह फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर मिलता है।
'via Blog this'
Wednesday, May 16, 2018
Tuesday, May 15, 2018
How to Think More Like a Rich Person
How to Think More Like a Rich Person:
2 गरीब - दौलत बुरी होती है और उससे इंसान का दिमाग खराब होता है।
अमीर - पैसा ये आजादी देता है कि मुझे अपनी सहुलियतों से समझौता ना करना पड़े।
3 गरीब - अमीर बनने के लिए भाग्य और अच्छे कनेक्शन की जरूरत होती है।
अमीर - इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी जिंदगी बदलनी होगी।
4 गरीब - मुझे कोई एक रास्ता तलाशना होगा जहां से मुझे रेगुलर इनकम होती रहे।
अमीर - मुझे कई जगह से पैसे कमाने हैं।
5 गरीब - मैं केवल उतना ही बचा सकता हूं जो खर्च पूरा करने के बाद रह गया है।
अमीर - मैं पहले 20 फीसदी सेव करूंगा उसके बाद देखूंगा कि 80 फीसदी में क्या करना है।
7 गरीब- मुझे मौके के इंतजार में रहना चाहिए।
अमीर - मुझे मौके बनाने होंगे।
'via Blog this'
Shaadi.com Indian Matrimonials
नई दिल्ली। केवल सोच कैसे अमीर और गरीब के बीच का अंतर बढ़ा या घटा सकती है, इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। है। इंक डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आप केवल सोच के आधार पर बता सकते हैं कि कौन अमीर है और गरीब या किसमें अमीर बनने की काबलियत है। देखें पैसे को लेकर अमीर और गरीब कैसे सोचते हैं -
1 गरीब - मुझे पैसा कमाने के लिए काम करना है।
अमीर - मुझे पैसे से अपने लिए काम करवाना है।
अमीर - मुझे पैसे से अपने लिए काम करवाना है।
2 गरीब - दौलत बुरी होती है और उससे इंसान का दिमाग खराब होता है।
अमीर - पैसा ये आजादी देता है कि मुझे अपनी सहुलियतों से समझौता ना करना पड़े।
3 गरीब - अमीर बनने के लिए भाग्य और अच्छे कनेक्शन की जरूरत होती है।
अमीर - इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी जिंदगी बदलनी होगी।
4 गरीब - मुझे कोई एक रास्ता तलाशना होगा जहां से मुझे रेगुलर इनकम होती रहे।
अमीर - मुझे कई जगह से पैसे कमाने हैं।
5 गरीब - मैं केवल उतना ही बचा सकता हूं जो खर्च पूरा करने के बाद रह गया है।
अमीर - मैं पहले 20 फीसदी सेव करूंगा उसके बाद देखूंगा कि 80 फीसदी में क्या करना है।
6 गरीब - मुझे अपनी नौकरी के हिसाब से पैसा मिलना चाहिए।
अमीर - मुझे उतना पैसा मिलना चाहिए, जितनी मैं मेहनत कर रहा हूं।
अमीर - मुझे उतना पैसा मिलना चाहिए, जितनी मैं मेहनत कर रहा हूं।
7 गरीब- मुझे मौके के इंतजार में रहना चाहिए।
अमीर - मुझे मौके बनाने होंगे।
8 गरीब - मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। ये मेरे बस की बात नहीं।
अमीर - मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया, मझे इसके लिए दूसरा रास्ता निकालना होगा।
अमीर - मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया, मझे इसके लिए दूसरा रास्ता निकालना होगा।
9 गरीब - मुझे जहां भी पहुंचना है अपने पैसे के दम पर पहुंचना है।
अमीर - मुझे दूसरों को इस बात के लिए राजी करना है कि वो मुझ पर पैसा लगाएं।
अमीर - मुझे दूसरों को इस बात के लिए राजी करना है कि वो मुझ पर पैसा लगाएं।
10 गरीब - मुझे स्मार्ट बनना पड़ेगा।
अमीर - मेरे पास अच्छे आइडिया होने चाहिएं। मुझे ऐसे लोगों के बीच रहना चाहिए जो एक्सपर्ट हैं और कभी हार नहीं माननी चाहिए।
अमीर - मेरे पास अच्छे आइडिया होने चाहिएं। मुझे ऐसे लोगों के बीच रहना चाहिए जो एक्सपर्ट हैं और कभी हार नहीं माननी चाहिए।
'via Blog this'
कैसे खोजें खोया फोन 14422 सर्विस की डीटेल Service Detail
कैसे खोजें खोया फोन 14422 सर्विस की डीटेल Service Detail:
'via Blog this'
Shaadi.com Indian Matrimonials
नई दिल्ली। आम तौर मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर लोगों के हाथ मायूसी ही लगती है। अगर आप काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस में कम्प्लेन करने में कामयाब भी रहे तो भी उसके मिलने की संभावना न के बराबर होती है। लोगों को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए दूर संचार विभाग ने नई पहल की है। सरकार एक हेल्प लाइन नंबर 14422 जारी करने जा रही है। इस पर शिकायत करके अपने फोन के गुम होने की सूचना दे सकते हैं।
शिकायत दर्ज होते ही शुरू होगी खोज
14422 पर डायल करने या संदेश भेजने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके बाद फोन खोने की सूचना संबंधित पक्षों जैसे पुलिस और सेवा प्रदाना कंपनी के पास पहुंचा जाएगी। इसके बाद उनका काम शुरू होगा। माना जा रहा है कि इससे लोगों को न सिर्फ अपना खोया फोन हासिल करने में आसानी होगी, बल्कि इन्श्योर्ड फोन का क्लेम मिलना भी आसान होगा। क्योंकि शिकायत आसानी से दर्ज होने के चलते उन्हें एफआईआर की कॉपी के लिए यहां वहां भटकाना नहीं पडेगा।
महाराष्ट्र सर्किल में सबसे पहले सुविधा
मनी भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक, दूरसंचार मंत्रालय मई के अंत में महाराष्ट्र सर्किल में इसकी शुरुआत करेगा। देश के 21 अन्य दूरसंचार सर्कल में कई चरणों में इसे दिसंबर तक लागू किया जाएगा। इस पोजेक्ट का नाम सेट्रल इक्विपमेट आइडेंटी रजिस्टर (CIIR) होगा। दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार सीईआईआर में हर नागरिक का मोबाइल ब्योरा होगा।
मनी भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक, दूरसंचार मंत्रालय मई के अंत में महाराष्ट्र सर्किल में इसकी शुरुआत करेगा। देश के 21 अन्य दूरसंचार सर्कल में कई चरणों में इसे दिसंबर तक लागू किया जाएगा। इस पोजेक्ट का नाम सेट्रल इक्विपमेट आइडेंटी रजिस्टर (CIIR) होगा। दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार सीईआईआर में हर नागरिक का मोबाइल ब्योरा होगा।
सी-डॉट ने डिजाइन किया मॉडल
दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए इसे डिजाइन किया है। सीईआईआर में देश के हर नागरिक का मोबाइल मॉडल, सिम नंबर और आईएमईआई नंबर है। मोबाइल मॉडल पर निर्माता कंपनी द्वारा जारी आईएमईआई नंबर के मिलान का तंत्र सी-डॉट ने ही विकसित किया है। इस तंत्र को चरणबद्ध तरीके से राज्यों की पुलिस को सौंपा जाएगा। मोबाइल के खोने पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस और सेवा प्रदाता मोबाइल मॉडल और आईएमईआई का मिलान करेंगी। अगर आईएमईआई नंबर बदला जा चुका होगा, तो सेवा प्रदाता उसे बंद कर देंगी, हालांकि सेवा बंद होने पर भी पुलिस मोबाइल ट्रैक कर सकेगी।
दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए इसे डिजाइन किया है। सीईआईआर में देश के हर नागरिक का मोबाइल मॉडल, सिम नंबर और आईएमईआई नंबर है। मोबाइल मॉडल पर निर्माता कंपनी द्वारा जारी आईएमईआई नंबर के मिलान का तंत्र सी-डॉट ने ही विकसित किया है। इस तंत्र को चरणबद्ध तरीके से राज्यों की पुलिस को सौंपा जाएगा। मोबाइल के खोने पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस और सेवा प्रदाता मोबाइल मॉडल और आईएमईआई का मिलान करेंगी। अगर आईएमईआई नंबर बदला जा चुका होगा, तो सेवा प्रदाता उसे बंद कर देंगी, हालांकि सेवा बंद होने पर भी पुलिस मोबाइल ट्रैक कर सकेगी।
शिकायत के बाद कोई सिम काम नहीं करेगी
सी-डॉट के मुताबिक शिकायत मिलने पर मोबाइल में कोई भी सिम लगाए जाने पर नेटवर्क नहीं आएगा, लेकिन उसकी ट्रैकिंग होती रहेगी। पिछले कुछ सालों से रोजाना हजारों मोबाइल की चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए सी-डॉट को दूरसंचार मंत्रालय ने यह तंत्र विकसित करने को कहा था। मंत्रालय के एक सर्वे में सामने आया था कि देश में एक ही आईएमईआई नंबर पर 18 हजार हैंडसेट चल रहे हैं।
सी-डॉट के मुताबिक शिकायत मिलने पर मोबाइल में कोई भी सिम लगाए जाने पर नेटवर्क नहीं आएगा, लेकिन उसकी ट्रैकिंग होती रहेगी। पिछले कुछ सालों से रोजाना हजारों मोबाइल की चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए सी-डॉट को दूरसंचार मंत्रालय ने यह तंत्र विकसित करने को कहा था। मंत्रालय के एक सर्वे में सामने आया था कि देश में एक ही आईएमईआई नंबर पर 18 हजार हैंडसेट चल रहे हैं।
'via Blog this'
Thursday, May 10, 2018
Wednesday, May 9, 2018
Tuesday, May 8, 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)