Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Saturday, September 29, 2012

हिन्दी ब्लोगर्स के लिए फेसबुक ग्रुप


सोशल नेटवर्किंग! यह शब्द सुन कर आपके दिमाग में क्या आता है?
यदि आपके दिमाग में फेसबुक का नाम आया है तो कोई अचम्भे वाली बात नहीं है, पिछले कुछ सालों में फेसबुक, सोशल नेटवर्किंग का दूसरा नाम हो गया है|
क्या कंपनी और क्या ऑर्गेनाइजेशन आजकल हर कोई अपने कार्य को प्रमोट करने के लिए फेसबुक का प्रयोग कर रहा है| ब्लोगर भी इससे पीछे नहीं हैं वो अपने ब्लॉग, ब्लॉग पोस्ट तथा कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए फेसबुक का कई तरह से प्रयोग कर रहे हैं|
जहाँ फेसबुक पेज किसी एक ब्लॉग अथवा व्यक्ति विशेष को प्रमोट करके उसका ब्रांड स्थापित करने में मदद करता है वहीं फेसबुक ग्रुप अपने सभी मेंबर को और ज्यादा सुविधा मुहैया कराता है| कोई भी ब्लोगर अपनी पोस्ट को हर उस ग्रुप में शेयर कर सकता है जिसमें वह मेंबर है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह ग्रुप उस ब्लोगर ने बनाया है अथवा नहीं|
यदि कोई ब्लोगर अपने ब्लॉग की पाठक संख्या बढ़ाना चाहता है तो उसे अपने ब्लॉग पोस्ट को हर सम्बंधित फेसबुक ग्रुप में शेयर करना चाहिए|
यहाँ मैं दो फेसबुक ग्रुप आपके सामने रख रहा हूँ जो किसी ब्लोगर द्वारा हिन्दी ब्लोगरों के लिए बनाए गए हैं, यह दोनों ग्रुप मुझे काफी एक्टिव दिखे जिसमे ब्लोगर अपने पोस्ट नियमित रूप से शेयर कर रहे हैं|
1. ग्रुप का नाम: ब्लॉग संसार (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 1007
ब्लॉग संसार एडमिन का कहना है -
  1. यह ग्रुप अपने आप मे ब्लोगर परिवार की तरह है अत हर सदस्य का यहा अपना प्रमुख स्थान है , ग्रुप का उद्देशय जहा नए ब्लॉगर को एक मंच प्रदान करना है वही स्थापित ब्लॉगर की पहुच आम जन तक पहुचाना भी है।
  2. ग्रुप मे समय समय पर साहित्य चर्चा भी की जाएगी जहा हर सदस्य अपने सौम्य प्रभाव शाली शब्दावली का प्रयोग करते हुए भाग लेंगे। 
  3. आप अपनी लिखित प्रकाशित पुस्तकों की जानकारी भी यहा दे सकते है।
  4. किसी समाचार पत्र अथवा मेगज़ीन मे छपे आपके लेख भी यहा देकर सदस्यो की जानकारी मे बढ़ोतरी की जा सकती है ।
2. ग्रुप का नाम: ब्लॉग विमर्श (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 280
ब्लॉग विमर्श एडमिन का कहना है -
      आप जो कुछ फेसबुक पर पोस्ट करते हैं वह आठ दस दिन बाद खोजने पर आसानी से नहीं मिलता है... इस तरह आपका अमूल्य विचार और लेखन कहीं खो जाता है... इधर कुछ समय से लोगों की सक्रियता फेसबुक पर नशे की हद तक बढ़ी है... मेरा मानना है कि अगर अपने विचार लोगों मे शेयर करना है तो क्यों न अपनी अलग साइट बनाएँ जो हमेशा के लिए आपके विचारों को क्रमवार सहेज कर रखेगी... इसकी शुरुआत आप ब्लोगिंग से कर सकते हैं.... जो ब्लागिंग से परिचित नहीं हैं या ब्लागिंग के विषय मे रुचि रखते हैं उनकी सहाता के लिए यह नया ग्रुप बना है... यहाँ आप ब्लॉगिंग से संबन्धित बहुत सी जानकारियाँ और लिंक पाएंगे जिससे आप सफलता पूर्वक ब्लोगिंग कर सकें...आप अगर ब्लोगिंग मे रुचि रखते हैं तो आपको क्रमवार या आपके प्रश्न के अनुसार ब्लोगिंग की जानकारी दी जाएगी... इसमे जो मित्र ब्लोगिंग की तकनीकी मे प्रवीण हैं वो ग्रुप मे एडमिन बन कर अपना सहयोग अवश्य दें.. 
धन्यवाद !
3. ग्रुप का नाम: हिन्दी ब्लोगिंग गाइड (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 200
हिन्दी ब्लोगिंग गाइड एडमिन का कहना है
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड...
 
दुनिया की पहली हिंदी में ब्लॉग्गिंग सिखाने वाली खुद में ही सम्पूर्ण किताब...
 
हिंदी ब्लॉगर्स के द्वारा लिखी जाने वाली एक अति महत्वपूर्ण तोहफा नए व पुराने हिंदी ब्लॉगर्स के लिए... 
संकलक - डॉ. अनवर जमाल खान
 
लेखक मंडल - 
१. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" (उच्चारण)
२. शिखा कौशिक 
३. शालिनी कौशिक
४. डॉ. अनवर जमाल खान
५. महेश बारमाटे "माही"
६. एस. एम. मासूम
७ गिरीश "मुकुल"
८. ज़ीशान ज़ैदी
९. देवेन्द्र गौतम 
*बाकि लेखकों के नाम, उनके लेख मिल जाने के बाद यहाँ सार्वजानिक कर दिए जायेंगे...
 
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के फेसबुक पेज को लिखे कर कृपया हमारा उत्साहवर्धन करें...
4. ग्रुप का नाम: हिन्दी ब्लागर्स (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 187
हिन्दी ब्लागर्स एडमिन का कहना है
    सभी मित्रो से अनुरोध है अपनी अपनी नई पोस्टो की लिंक यहाँ दें ... आज हिन्दी को लेखकों और पाठकों दोनों की बेहद जरूरत है !
5. ग्रुप का नाम: हिन्दी ब्लोगिंग (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 173
हिन्दी ब्लोगिंग एडमिन का कहना है
This group is for those who do Hindi Blogging or read Hindi blogs. This group is a platform to share good Hindi writings. Please post links of blogs or any other online source of Hindi literature, so that others also can read.
6. ग्रुप का नाम:  Bloggers (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 162
Bloggers एडमिन का कहना है
We don't read and write blogs because it's cool. We read and write blogs because we are members of the human race. And the human race is filled with passion.
 
Blogging is what we stay alive for... (taken from the Dead poets society)
 
---
God is a blogger and we are his followers !
---
 
If you too are passionate about blogging please come and join this community..Expose your blog and share your creativity here ...! 
Regards
Bloggers group :)
7. ग्रुप का नाम: Hindi blogger World (इस ग्रुप से जुड़ें)
सदस्यों की कुल संख्या: 76
--------------------------
काफी खोज करने के बाद मुझे यही ग्रुप मिले, इनमें से कुछ ग्रुप सक्रिय हैं और कुछ नहीं है पर इन ग्रुप को एक्टिव रखना हमारे हाथ में हैं यदि हम चाहें तो सभी ग्रुप को सक्रिय कर सकते हैं| जब कोई ब्लोगर ग्रुप बनाता है तो वह यही सोच कर बनाता है कि वह ग्रुप ब्लोगरों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचायेगा, पर एक ग्रुप की सफलता उस ब्लॉग के सदस्यों पर पर निर्भर करती है, मेरी आपसे गुजारिश है कि इन सभी ग्रुप के सदस्य बने और अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप पर शेयर करें, इसके दो फायदे होंगे
  1. आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा पाठकों के पास पहुंचेगी, और
  2. यह ग्रुप ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहेंगे
यदि आपने भी कोई फेसबुक ग्रुप बनाया है जो हिन्दी ब्लोगिंग अथवा हिन्दी ब्लोगर्स के लिए फायदे का है तो कमेन्ट में लिखें जिससे इस लिस्ट को अपडेट किया जा सके|
Tags: 
Shaadi.com Indian Matrimonials

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks