वॉयस कॉलिंग के फीचर के साथ लांच किए गए इस बजट टैबलेट की कीमत 5,965 रुपये है। इससे पहले वीडियोकॉन एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले दो टैबलेट VT 71 और VT 10 को पेश कर चुका है।
बजट टैब की रेंज में VT 75c जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला भारतीय बाजार में पहला टैबलेट है। बात करते हैं टैबलेट के फीचर्स और खासियत के बारें में।
डिस्पले और बैटरी
वीडियोकॉन के नए बजट टैबलेट में 800x480 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 7 इंच की कैपेसिटिव डिस्पले है। टैब में 3,000 mAh की बैटरी है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
वीडियोकॉन VT75 C में एंड्रायड 4.1 (जेलीबीन) ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.0 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर है।
मेमोरी और रैम
इस टैबलेट में 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाइ-फाइ, HDMI, ब्लूटूथ, 3G और USB 2.0 पोर्ट है।
कैमरा
टैब में 2 मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए VGA फ्रंट कैमरा है।
अन्य
टैब में प्री इंस्टॉल मीडिया लाइब्रेरी, स्काइप, फेसबुक, सावन, यू-ट्यूब, मूवी स्टूडियो और गूगल टॉक ऐप दिए गए हैं।
सस्ते एंड्रायड टैबलेट पर एक नजर
-एंड्रायड 4.0 (आइस्क्रीम सेंडविच) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला वीडियोकॉन VT71 टैबलेट की कीमत 4,799 रुपये है। इस टैब में 7 इंच की कैपेसिटिव डिस्पले और 3,200 mAh की बैटरी है।
-सलोरा ने कुछ दिन पहले ही प्रोटैब और प्रोटैब एचडी को भारतीय बाजार में लांच किया है। एंड्रायड 4.0 पर चलने वाले सलोरा प्रोटैब की कीमत 4,999 रुपये है, जबकि एंड्रायड 4.1 पर रन करने वाले प्रोटैब एचडी की कीमत 5,499 रुपये हैं। सलोरा टैब में 7 इंच की मल्टीटच कैपेसिटिव स्क्रीन और 3,200 mAh की बैटरी है।
-एंड्रायड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पेनटेल का IS701C टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है। पेनटेल के इस टैबलेट की 7 इंच की एलसीडी डिस्पले है।