Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Showing posts with label wabesite. Show all posts
Showing posts with label wabesite. Show all posts

Monday, December 26, 2011

you tube ko kisi bhi farmate ma download kare,



Thursday, November 3, 2011


यू ट्यूब के विडियो को किसी भी फोर्मेट में चुटकी बजाते ही डाउनलोड करे

वेसे तो बहुत से तरीके है जिसे करके आप यू टुब के विडियो डाउनलोड कर सकते हो मैंने भी अपने ब्लॉग पर कुछ तरीके दिए हुवे है जिसे करने के बाद आप यू ट्यूब के विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो एक ऐसा ही एक और तरीका मैं आपको बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप यू टुब के विडियो को किसी भी फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो आज मैं आपको ऐसी बेहतरीन वेबसाईट पर लेकर चलता हु जहा से आप यू टुब के विडियो को किसी भी फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो बस आपको विडियो डाउनलोड करने के लिए उसके यूआरएल की जरूरत पड़ेगी मैं आपको निचे बच्चन जी की मधुशाला का विडियो दे रहा हु और साथ ही साथ उसका यूआरएल भी दे रहा हु जिसे इस्तेमाल करके आप उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है 


इस विडियो का यूआरएल ये है
http://www.youtube.com/watch?v=19sMzT5Iln0&feature=related

अब ऊपर दिए हुवे युआरएल को कॉपी करके आप इस साईट पर जाकर पेस्ट कर दे और इसे किसी भी फोर्मेट यानी MP3, AAC, WMA, M4A, OGG, MP4, 3GP, AVI, MPG, WMV, FLV में डाउनलोड कर ले ये मेरे लिएअब तक की सबसे बेहतरीन वेबसाईट है जो की यू ट्यूब के विडियो को किसी भी फोर्मेट में चुटकी बजाते ही डाउनलोड कर देती है उम्मीद है आपके भी किसी न किसी काम आ ही जाएगी ये साईट 

4 comments:

aamir2692 said...
धन्यवाद ,मैंने इसे चेक करके देखा बहुत ही अच्छा रिजल्ट रहा.बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने.मै ये भी अर्ज करना चाहूँगा की यू ट्यूब पर विडियो को उपलोड करने के बारे में भी कोई पोस्ट भेजिए.ताकि इसका भी इल्म हो सके कि यू ट्यूब में अपने वीडियोज को कैसे डालें.थैंक्स फॉर दिस पोस्ट.
आमिर
http://ishq-love.blogspot.com/
यशवन्त माथुर (Yashwant Mathur) said...
कल 04/11/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
BIPUL GUPTA said...
 bahut hi kam ki jankari hai,
संगीता पुरी said...
अच्‍छी जानकारी मिली !!

Saturday, December 24, 2011

kaam ki site


Friday, August 13, 2010

उपयोगी वेबसाइट




अपने घर या ऑफिस की डिजाइनिंग करना बहुत आसान नहीं होता। होमस्टाइलर एक ऐसी वेबसाइट है, जो उन लोगों को जरूर पसंद आएगी जो अपने निजी स्थल को डिजाइन करना पसंद करते हैं पर या तो उनमें उसके लिए विशेषज्ञता नहीं होती या फिर महंगे इंटीरियर डेकोरेटर की सेवाएं लेने से बचना चाहते हैं। इस साइट पर आपको घर की रसोई, ड्राइंग रूम से लेकर फायर प्लेस और बाथरूम की साज-सज्जा को समझने में मदद मिलेगी। इस साइट पर आपको सेल्फ डिजाइन रूम का 3डी व्यू भी देखने को मिलेगा। यानी आप अपनी पसंद व जरूरत के अनुसार रसोई, बेडरूम, डाइनिंग हॉल आदि डिजाइन कर सकते हैं और सोशल नेटवर्किग साइट्स फेसबुक व ट्विटर के जरिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।


समाचार पत्रों की दुनिया के लिए एक अच्छी खबर। अगर आपने अपनी आरजीबी फॉर्मेट की तस्वीरों को सीएमवाइके में बदलना है और आपके पास जरूरी उपकरण मौजूद नहीं हैं तो परेशान न हों, यह वेबसाइट आपका ये काम कुछ ही पलों में कर सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले तस्वीर को अपलोड करें और उस तस्वीर का आकार पांच एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके बाद टिफ या जेपैग फॉर्मेट में से किसी का चुनाव करें। इसके बाद सीएमवाइके प्रोफाइल को सलैक्ट करें। एक बार चुनाव होने के बाद सेंड बटन पर क्लिक करें और आपकी तस्वीर प्रोसेस होकर आपके द्वारा चुने गए इनबॉक्स में पहुंच जाएगी।


एक और उपयोगी वेबसाइट है- माई नोट इट(http://www.mynoteit.com) जहां छात्र अपने नोट्स बना सकते हैं और उन्हें दूसरों के साथ साझ कर सकते हैं। दूसरों के नोट्स को ढूंढ़ना भी उतना ही आसान है। यदि आपको अपना टाइमटेबल या सालाना शिड्यूल तैयार करना है तो यहां उपलब्ध टू डू लिस्ट नामक सुविधा का योग कर सकते हैं। यह आपको याद दिलाती रहेगी कि किस दिन कौनसी वेश परीक्षा या विशेष कक्षा है। इतना ही नहीं, इसके माध्यम से आप अपने ही जैसे अन्य छात्रों के साथ संदेशों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं।


कार्टून बनाना बच्चों का काम हो सकता है बशर्ते आपराइटकॉमिक डॉट कॉम पर विजिट कर रहे हों। यह एक ऐसी साइट है जिस पर आप पहले से डिजाइन किए गए चरित्रों, पशु, दूसरे ग्रह के प्राणी व विभिन्न दृश्यों का इस्तेमाल करके अपनी खुद की कॉमिक स्ट्रिप बना सकते हैं। भालू के घर से लेकर माल ढोहने वाली गाड़ी, फोन बूथ आदि किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी कल्पनाओं को साकार कर सकते हैं। 
दिए गए विभिन्न दृश्यों में जेल, आंगन, दुकान, फार्म हाउस, चिड़ियाघर आदि अनेक दृश्य साइट पर दिए गए हैं। अब आप आकर्षक से संवाद लिखें और वेबसाइट पर दिए गए दृश्यों का इस्तेमाल करके आप मनोरंजन का संसार रच दें। हालांकि अपनी कॉमिक स्ट्रिप को आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को लिंक भेजकर ही पढ़ा सकते हैं।

bachcho ke liye


Wednesday, June 30, 2010

बच्चों के लिए बेहद उपयोगी 12 वेबसाइट्स

Image Loading

दोस्तो, इंटरनेट सर्फिग करना तुम्हारे लिए कोई नई बात नहीं है। तुम सभी अपनी जरूरत के अनुसार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो। कभी तुम इस का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किग साइट के जरिए अपने दोस्तों से गपशप के लिए करते हो तो कभी कोई जानकारी पाने के लिए कम्प्यूटर के करीब जाते हो। इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है। इस समंदर में हमने तुम्हारे लिए गोते लगाए। जब हम बाहर निकले तो पाया कि यहां तो तुम बच्चों के लिए ऐसा बहुत कुछ है, जो तुम्हारे बहुत काम का है। जी हां, हम तुम्हारे लिए लेकर आए हैं कुछ टॉप वेबसाइट्स, जिन्हें तुम फेवरेट में हमेशा के लिए एड कर लोगे। इन्हीं वेबसाइट्स की एक झलक दिखा रहे हैं




1. चकल डॉट कॉम 
(www.chuckle.com)


चकल डॉट कॉम वेबसाइट पर तुम अपनी पसंद का डिजाइन या फिर चित्रकारी कर सकते हो। साथ ही इसको सेव किया जा सकता है, जिसे बाद में वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अंदर क्रियेटिव कॉर्नर का एक टैग है, जिसे क्लिक करने से तुम यह सब कुछ कर सकते हो। तुम इस वेबसाइट से अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही इस पर वॉलपेपर डाउनलोड करने की सुविधा भी है।


इस पर मौजूद अध्ययन सामग्री तुम्हारी पढ़ाई में मदद कर सकती है। साथ ही इसके अंदर डिक्शनरी की सुविधा है। यदि तुम्हें अपने किसी दोस्त के लिये कोई ग्रीटिंग चाहिए तो यह सुविधा इस पर मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस पर तुम अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हो। मतलब पढ़ाई के साथ-साथ इस पर ऐसा बहुत कुछ है, जो तुम्हें कई तरह से मदद कर सकता है। इसमें मौजूद फॉर्म में तुम अपनी बात कह सकते हो।


2. जानकारी का खजाना है यहां
(www.kidswebindia.com)


वेबसाइट के होमपेज पर ही तुम्हें आने वाले त्योहार और छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। होमपेज पर ऊपर ही लिटिल प्रिंस और लिटिल प्रिंसेज 6-11 साल तक के बच्चों के लिए है, जिसमें तुम भी जा सकते हो। इसके अलावा तुम्हारे और तुम्हारे बड़े भाई-बहनों के लिए लिटिल किंग और लिटिल क्वीन टैब हैं, जो 18 साल तक के युवाओं के लिए हैं। बाईं ओर के पैनल में नर्सरी की कविताएं, त्योहार, चुटकुले, खेल, डेंटल केयर, एनिमल किंगडम, जरनल नॉलेज जैसे लिंक हैं, जिनसे तुम्हें खूब सारी कविताएं, जोक्स, गेम्स आदि के अलावा जनरल नॉलेज व दांतों को सुरक्षित रखने के टिप्स मिलते हैं। इनके अलावा इस पैनल में कई लिंक दिए गए हैं। तुम्हारे लिए दाईं ओर फॉर टीन नाम से एक अलग ही पैनल दिया गया है। इसमें कॉम्पटीशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, फूड ग्रुप, फन फ्रैंच रेसिपीज के अलावा वजन कम करने, एग्जाम की तैयारी और ऑनलाइन भाषाएं सीखने के लिए लिंक दिए गए हैं।


3. जानो इंगलिश
(www.agendaweb.org)


तुम्हें इंगलिश सिखाने के लिए ले लाए हैं एक खास वेबसाइट। दोस्तो, इस वेबसाइट का सिर्फ नाम ही एजेंडा वेब नहीं है, बल्कि इसका एजेंडा ही तुम्हें अंग्रेजी सिखाना है। वेबसाइट पर जाओगे तो अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसके होमपेज पर ग्रामर, वुकेबुलेरी, वर्ब्स, लिसनिंग, सॉन्ग्स, रीडिंग आदि के लिंक दिए गए हैं। इन लिंक्स के नीचे ही इनसे जुड़ी शब्दावली और नियमों के भी लिंक दिए गए हैं, जैसे ग्रामर में कंजंक्शन, प्लूरल, प्रिपोजिशन और वुकेबुलेरी में एनिमल्स, बॉडी, क्लोद्स आदि के नाम व इसी तरह से वर्ब्स व अन्य लिंक में भी उनसे जुड़े लिंक दिए गए हैं।


किसी भी लिंक पर क्लिक करके तुम अपना लेवल चुन कर जैसे एलिमेंटरी, लोअर इंटरमीडिएट, इंटरमीडिएट, अपर इंटरमीडिएट, एडवांस्ड आदि में से एक्सरसाइज कर सकते हो। तो दोस्तो चलो, सीखते हैं इंग्लिश।


एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस की गाइड
(www.bestedsites.com)


तुम्हारे लिए बेस्ट एजुकेशनल साइट्स की जानकारी। इस वेबसाइट एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइट्स के लिंक में तुम ब्रहांड व स्पेस साइंस की बेहतरीन साइट्स से अपने ज्ञान भंडार को और बढ़ा सकते हो। इंजीनियरिंग का लिंक तुम्हें इसकी सवरेत्तम वेबसाइट पर पहुंचा देगा। लैंग्वेज आर्ट्स साइट्स में तुम अपने भाषा ज्ञान में बढ़ोत्तरी कर पाओगे। मैथ्स साइट्स तुम्हें मैथ्स की उलझनों से निकालने में मददगार साबित होंगी। म्यूजियम ऑफ द वर्ड, न्यूज साइट्स फॉर द किड्स, रेफरेंस लिंक, साइंस साइट्स, सर्च इंजन्स, सोशल स्टडीज साइट्स, टीचर रिसोर्सेज के लिंक भी इनकी सबसे अच्छी वेबसाइट्स तक तुम्हें पहुंचा देंगे।


जब कम्प्यूटर बन जाए टीचर
(www.indianchildren.com)


इतिहास की गलियों में कहीं भटक जाओ या विज्ञान में हो कुछ और ज्ञान की जरूरत या फिर गणित के अंकों में कहीं जाओ उलझ तो इस वेबसाइट पर तुम्हारी परेशानी का हल मिल जाएगा। भूगोल में हो परेशानी या अंग्रेजी की हो दिक्कत और जानना हो कुछ कंप्यूटर या हैल्थ आदि के बारे में तो यह वेबसाइट तुम्हारी हर मदद करेगी। वेबसाइट पर जाते ही तुम्हें दाईं ओर के पैनल में पूरा मेन्यू मिलेगा, जिसमें तुम अपने विषय को चुन कर अपनी उलझन को सुलझा सकते हो। बाईं ओर इसी तरह से तस्वीरों के साथ विषय के लिंक दिए गए हैं।


ग्राउंड एक खेल अनेक
http://www.indianchild.in/Sports


यहां पर तुम्हारी पसंद के लगभग हर खेल के बारे में खूब सारी जानकारी समेटी गई है। सिर्फ ऊपर बताए गए खेल ही नहीं, बल्कि कुश्ती, बैडमिंटन, बिलयर्डस, बॉक्सिंग, बंजी जंपिंग, चेस, ड्राइविंग, जिम्नास्टिक्स, खो-खो, कुंफू, ओलंपिक खेल, कॉमनवैल्थ खेल, भारत में खेले जाने वाले विभिन्न खेल, स्विमिंग, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग आदि के बारे में भी यहां पर हर तरह की जानकारी को समेटा गया है। यहां से पढ़ कर तुम अपने खेल के बारे में वो सब जान सकते हो, जो आज तक जानना तो चाहते थे, लेकिन कोई बताने वाला नहीं था। सिर्फ यही नहीं, इस वेबसाइट पर तुम्हें अपनी पसंद के अलग-अलग खेलों के विश्व रिकॉर्ड और अन्य रोचक जानकारियां भी मिलेंगी।


7 हिन्दी अब न रहेगी कमजोरी


ये वेबसाइट तुम्हें न सिर्फ हिन्दी और हिन्दी व्याकरण सिखाएगी, बल्कि कई किस्से, कहानियां, कविताएं, पारिवारिक बातें बताने के अलावा मनोरंजन भी कराएगी। तो दोस्तो तुम्हारी इस हिन्दी टीचर का नाम है (www.hindikibindi.com)इसके होमपेज पर तुम्हें शारदा मां की स्तुति मिलेगी। मां शारदा का स्तुति गान करने के बाद तुम्हें वेबपेज के ऊपरी हिस्से में कई टैब दिखेंगे, जैसे विद्यार्थी, पारिवारिक, मनोरंजन व पाठ्य सामग्री आदि। इसी तरह से वेबसाइट के बाईं ओर मुख्यपृष्ठ, परिचय, नामांकन, प्रवेशद्वार, प्रश्नोत्तर आदि लिंक दिखेंगे। विद्यार्थी टैब में तुम्हारे लिए नन्हे मुन्ने, नटखट, युवा वर्ग, कहानियां व कविताएं जैसे वर्ग हैं, जिनमें से तुम अपनी मनपसंद के वर्ग में जा सकते हो। इन्हीं में तुम्हें हिन्दी व्याकरण की बारीकियां भी सीखने को मिलेंगी। मनोरंजन के टैब में मुस्कुराइए वर्ग में चुटकुले, चलचित्र वर्ग में ज्ञानवर्धक वीडियो, समाचार में तुम दुनियाभर के हिन्दी से जुड़े समाचार पढ़ सकते हो।


8 प्रश्न भेजो उत्तर ईमेल से मिलेंगे
(www.allthetests.com)


ऑल द टेस्ट्स डॉट कॉम । इस वेबसाइट में तुम्हारे लिए राइट पैनल में खास एक टैब नॉलेज टेस्ट और एक चिल्ड्रन/किड्स क्विज के नाम से है। नॉलेज टेस्ट टैब में एनिमल/प्लान्ट्स/बायोलॉजी, बुक्स, आर्ट/कल्चर, कार/मोटरबाइक, कॉमन नॉलेज, कंप्यूटर/इंटरनेट, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, लैंग्वेज, रिलीजन,फिजिक्स/कैमिस्ट्री/मैथमैटिक्स आदि लिंक दिए हुए हैं, जिनमें से तुम अपनी मनपसंद विषय के 10-15 प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द दे सकते हो। उत्तर देने के बाद टेस्ट का रिजल्ट भी तुरंत देख सकते हो और चाहो तो अपना ईमेल पता दे सकते हो। तुम्हारे टेस्ट का रिजल्ट तुम्हें ईमेल कर दिया जाएगा।


9 वन्य जीवों को जानो करीब से


दोस्तो, यहां बात हो रही है वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की और वेबसाइट का नाम है (www.wildlywise.com होम पेज पर ही तुम्हें शेर, चिंकारा, हाथी, बंदर, बतख आदि की तस्वीरें दिखाई देंगी। साइट में बाईं तरफ कई सारे लिंक दिए गए हैं। फोकस ऑन में जंगल के ही किसी भी एक जानवर या अन्य विषय पर विस्तृत जानकारी है। रिजॉर्ट्स लिंक में देशभर के विभिन्न अभयारण्यों में स्थित रिजॉर्ट के बारे में जानकारी दी गई है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिंक में विभिन्न जंगलों और देशभर के अलग-अलग हिस्सों में एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी समेटी गई है, फिर चाहे वह राफ्टिंग हो या कैंपिंग, जंगल सफारी, ट्रैकिंग, फिशिंग आदि सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। फोटोग्राफी के लिंक में कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ्स को समेटा गया है। इसके अलावा साइट पर कई तरह के कॉन्टेस्ट भी चलते रहते हैं, जिनमें भाग लेकर तुम कई इनाम भी जीत सकते हो। 


10 तुम्हारी सेहत
(www.foodsafetyindia.nic.in)


इस वेबसाइट में सबसे पहले सब्जियों और फलों के बारे में बताया गया है कि तुम्हें उन्हें कैसे और कब खाना चाहिए। यहां तुम्हें यह भी बताया गया है कि फलां सब्जी या फल से तुम्हें क्या फायदा होगा। कई सब्जियों व फलों में प्रति 100 ग्राम में तुम्हें क्या-क्या पोषण मिलता है, यहां विस्तार से हर चीज की जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट में फलों व सब्जियों में आमतौर पर पाये जाने वाले बैक्टीरिया, वायरस, वर्म और पैरासाइट्स के बारे में भी बताया गया है।


इसमें सिर्फ फल व सब्जियां ही नहीं, अन्य भोजन, खाने से जुड़ी हुई विभिन्न आदतों, अलग-अलग तरह के असर और बैक्टीरिया व वायरस आदि के बारे में भी अच्छे से विस्तारपूर्वक बताया गया है।


11 रहेगा फिट दिमाग
(www.fitbrains.com)


एक ऐसी वेबसाइट, जो तुम्हें अपनी दिमागी सेहत के लिए सचेत करती है। यह एक विदेशी वेबसाइट है, पर तुम्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए लॉग-इन बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।


बिना लॉग-इन के ही यह तुम्हारे दिमागी स्वास्थ्य के बारे में तुम्हें बहुत कुछ बता देती है और उसे स्वस्थ रखने का भी तरीका बताती है। ब्रेन गेम के टैब में तुम्हारे लिए कई तरह के ब्रेन गेम, जैसे लैंग्वेज ब्रेन गेम, विजुअल स्पेशल ब्रेन गेम, एक्जिक्यूटिव ब्रेन गेम, मेमोरी ब्रेन गेम और कॉन्सन्ट्रेशन ब्रेन गेम आदि हैं।


12 संगीत की एबीसीडी 
(www.sfskids.com)


इसका इंट्रो पेज दिखेगा, जो शानदार म्यूजिक के साथ खुलता है। साइट में ऊपर ही होम, साइट मैप, हैल्प और रेडियो जैसे लिंक आइकन और लिखे हुए हैं, जिन पर क्लिक करके तुम अपनी मनपसंद जगह पर पहुंच सकते हो।


वेबसाइट के बीच के हिस्से में मीट द नोट्स- गो टू बेसिक लिंक दिया गया है। यहां पर तुम संगीत की एबीसीडी सीखोगे।


मेक ए टय़ून विद कंपोजर एक और लिंक है, जहां पर तुम कंपोजर की मदद से कोई टय़ून बना सकते हो। होमपेज पर ही ‘सेंड ए पोस्टकार्ड’ का लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके तुम अपने दोस्तों को पोस्टकार्ड ईमेल करके इस वेबसाइट के बारे में बता सकते हो।


द म्यूजिक लैब में बेसिक्स, टैम्पो, पिच, हारमनी, सिंबल्स पर फार्मलेटर के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी गई है।

4 comments:

रंजन said...
wonderful.. bookmark kar rahe hai..

thanks
रंजन said...
music is good.. but its distracts.. i open your blog and all my colleague get disturbed by sudden music...
चैतन्य शर्मा said...
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है.... मयंक भैया... बड़ा अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर.... अब तो आता रहूँगा...
शुभम जैन said...
bahut hi achchi jaankari...ab in chuttiyon ke liye kai sare kaam mil gye meri bitiya k liye  ...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks