हिंदी पीसी दुनिया : मैसेज ही नहीं पैसे भी भेजिए जीमेल अकाउंट से: यदि आपका जीमेल अकाउंट है तो आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को जीमेल अकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जी हां, शायद इस बात पर आपको...
ADS RING
tag
bid
Showing posts with label gmail. Show all posts
Showing posts with label gmail. Show all posts
Wednesday, June 26, 2013
Saturday, December 24, 2011
gmail and bloggar
ब्लोगर(Blogger) और जीमेल(GMail) अब हुए और सशक्त, जोड़ा नया रियल-टाइम Blogger Stat
8
अब आपको अपने ब्लॉग के आंकड़ों जैसे कितने यूजर्स/पाठक प्रतिदिन,प्रतिमाह आये, कहाँ कहाँ से लोग आपके ब्लॉग को पढने ज्यादा आते है, कौन से कीवर्ड(विशिष्टशब्द) आपके ब्लॉग के लिए उपयुक्त है, वगैरह वगैरह के लिए ज्यादा परेशां होने की जरूरत नहीं है ..न ही किसी दूसरे विजेट वगैरह की जरूरत है ..ये सारे काम अब खुद ब्लोगर(Blogger) आपके लिए करेगा, वो भी बिलकुल रियल-टाइम |

यानी जैसे आपके ब्लॉग को नया पाठक जुडेगा ..तुरंत उसका स्टटिस्टिक्स(आँकड़ा) आपको जुडकर दिखने लगेगा | ये बिलकुल गूगल के Analytics सेवा से मिलता झुलता है ..अतः इसका भी यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है, जैसे ग्राफ, और चार्ट के माध्यम से |
आपको कुछ ज्यादा करना नहीं है, आपके डैशबोर्ड में Stats नाम से एक नया टेब दिखेगा| अगर अभी नहीं दिख रहा है तो थोडा इंतज़ार कीजिये |
ज्यादा जानकारी यहाँ है |

चलो जब गूगल से सम्बंधित खबर दी है तो एक बार और खबर देता चलूँ वो हैं GMail जी समन्धित,
Gmail ने अपने इनबॉक्स में एक नया वरीयता(Priority) बक्सा जोड़ा है, जो मुख्यतः ओवरलोड की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है | इसमे आपको वो मेल जल्दी दिखेगी जिन्हें आप ज्यादा वरीयता देते है यानी जो आपके लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है |
यानी अब आपको इनबॉक्स में वो मेल सबसे ऊपर मिलेगी जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है |

यानी जैसे आपके ब्लॉग को नया पाठक जुडेगा ..तुरंत उसका स्टटिस्टिक्स(आँकड़ा) आपको जुडकर दिखने लगेगा | ये बिलकुल गूगल के Analytics सेवा से मिलता झुलता है ..अतः इसका भी यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है, जैसे ग्राफ, और चार्ट के माध्यम से |
आपको कुछ ज्यादा करना नहीं है, आपके डैशबोर्ड में Stats नाम से एक नया टेब दिखेगा| अगर अभी नहीं दिख रहा है तो थोडा इंतज़ार कीजिये |
ज्यादा जानकारी यहाँ है |

चलो जब गूगल से सम्बंधित खबर दी है तो एक बार और खबर देता चलूँ वो हैं GMail जी समन्धित,
Gmail ने अपने इनबॉक्स में एक नया वरीयता(Priority) बक्सा जोड़ा है, जो मुख्यतः ओवरलोड की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है | इसमे आपको वो मेल जल्दी दिखेगी जिन्हें आप ज्यादा वरीयता देते है यानी जो आपके लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है |
यानी अब आपको इनबॉक्स में वो मेल सबसे ऊपर मिलेगी जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है |

Friday, December 16, 2011
नहीं आ रहे मेरे नये वीडियो? क्यूँ
क्यूँ नहीं आ रहे मेरे नये वीडियो?
मेरी पिछली पोस्ट में मैंने मेरे विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गयी वेबसाइट दिखाई थी, जिसके बाद "महेश बारमाटे" तथा "उपेन्द्र शुक्ल" जी ने द्रुपल सीखने की फरमाइश की है तथा मुझसे शिकायत भी की है कि
मैंने आपके यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रखा है पर काफी दिनों से आपने नये वीडियो ही अपलोड नहीं किये हैं
उनकी शिकायत जायज है मैं काफी दिनों से वीडियो अपलोड नहीं कर पाया हूँ पर उसके पीछे के कारण भी जानिए-
मैंने जनवरी में द्रुपल के वीडियो पूरी तरह तैयार कर लिए थे और उनको लॉन्च करने ही वाला था कि द्रुपल ने नया वर्जन द्रुपल ७ रिलीज कर दिया| अब छः घंटे के वीडियो बनाने में मुझे पूरे १ माह का समय लगा था जिस बीच अन्य कोई कार्य नहीं कर पाया था, द्रुपल ने बिना किसी पूर्व सूचना के नए वर्जन को रिलीज कर दिया और मेरी पूरी मेहनत तथा समय बर्बाद हो गया :(
उसके बाद मैंने ब्लोगिंग के वीडियो तैयार करना शुरू किया लगभग ३ घंटे के वीडियो तैयार होने के बाद एक दिन गूगल से खबर आई कि ब्लोगर का लुक बदल रहा है, नीचे पुराने तथा नये दोनों ही लुक दे रहा हूँ
![]() |
ब्लॉगर का पुराना लुक |
![]() |
ब्लॉगर का नया लुक |
अब आप इन दोनों लुक को देखिये और खुद ही सोचिये कि यदि में पुराने वाले लुक पर अपने सभी वीडियो रिकोर्ड कर दूँ तो नया लुक रिलीज होने के बाद किसी को समझ में आएगा कि मैं क्या सिखा रहा हूँ?
इस तरह मेरे ब्लोगिंग के बनाये हुए वीडियो भी बेकार हो गए हैं (नया लुक लॉन्च होने के बाद जो भी ब्लोगिंग से सम्बंधित वीडियो यू-ट्यूब पर पड़े हैं उनको निकलना होगा) और अब इंतज़ार कर रहा हूँ कि जल्दी से ब्लोगर अपना लुक पूरी तरह बदले तो मैं वीडियो बनाना शुरू करूं
अब बात करते हैं जी-मेल की आज सुबह जी-मेल ने भी अपना लुक बदल लिया है, आप खुद ही देखिये-
![]() |
जी-मेल का पुराना लुक |
![]() |
जी-मेल का नया लुक |
सिर्फ इतना ही होता तब भी था एडवर्ड, एडसेंस, एनालिटिक सभी का लुक बदल रहा है और लगभग हर दूसरे ही दिन कुछ ना कुछ बदल दिया जाता है|
अब मैं नये वीडियो बनाने से पहले इंतज़ार कर रहा हूँ नये लुक के स्थाई होने का एक बार यह स्थाई हो जाए तो मैं आपके लिए वीडियो बना सकूं और आपकी शिकायत दूर कर सकूं|
कुछ और सूचना देना चाहूँगा - पिछले दिनों मेरे यू-ट्यूब चैनल ने 50,000 वीडियो देखे जाने का आंकड़ा पार कर लिया तथा मेरे चैनल के सब्सक्राइबर भी 100 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं, स्नेह बनाये रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया
साथ ही यदि आप इस लुक वाली समस्या का कोई उपाय बता सकते हैं तो भी जरूर बताइए क्यूंकि इसकी वजह से मुझे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है :(मैं खुद ही चाहता हूँ कि आपको प्रतिदिन नये वीडियो उपलब्ध करवाऊं, जब तक इनका लुक बदल रहा है तब तक आप कुछ और सीख लीजिए सिर्फ मुझे बताइए कि आप क्या सीखना चाहते हैं तो मैं जल्द ही वीडियो बनाना शुरू कर दूँ वैसे भी बहुत दिन आराम कर चुका हूँ :)
Reactions: |
24 APRIL 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)
8 comments:
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com
मेरी और से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई !
जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें।
हाँ पहले ये फीचर Draft में रिलीज किया गया था, अब लाईव है |
मेरी और से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई !
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई