वीडियो- सीखिए गूगल प्लस
आप सभी को या तो गूगल+ (Google+) से जुड़ने का मौका मिल गया होगा या फिर मिलने वाला होगा, दोनों ही स्थिति में आप गूगल+ (Google plus) पर कार्य करेंगे ही| आप में से कुछ लोग तो आसानी के साथ किसी भी वेबसाइट पर कार्य कर पाते हैं, पर कुछ लोग जो तकनीकी के जानकार नहीं हैं को कार्य करने में परेशानी का अनुभव होता है|
अतः मैं आज आपके सामने लेकर आया हूँ, गूगल+ के वीडियो जिनको देख कर आप आसानी से गूगल प्लस पर कार्य कर पायेंगे तो देर किस बात की तुरंत ये तीन वीडियो देखिये और धडल्ले से गूगल+ पर कार्य करना प्रारंभ कर दीजिए-
१. यह पहला वीडियो आपको बताएगा कि आप गूगल+ को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं अर्थात कैसे गूगल+ पर अपना अकाउंट बना सकते हैं
2. यह दूसरा वीडियो आपको परिचित करवाएगा गूगल+ के इंटरफेस से, जिससे आप गूगल+ पर आसानी के साथ कार्य कर सकें
3. यह तीसरा वीडियो आपको सिखायेगा गूगल सर्कल के बारे में, इस वीडियो को देखने के बाद आप नये गूगल सर्कल बना पाएंगे तथा दोस्तों को गूगल सर्कल से जोड़ पाएंगे
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे यह वीडियो देखने के बाद गूगल+ पर कार्य करने में आसानी होगी, यदि आपको गूगल+ के बारे में नई जानकारी चाहिए अथवा कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेन्ट में लिखें - धन्यवाद |
बिशेष: अभी तक गूगल+ ट्रायल की स्थिति में है, इसलिए कई लोग इनवाईट मिलने के बाद भी गूगल+ को ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं, इस स्थिति में कुछ दिन इंतज़ार करें फिर आप गूगल+ को ज्वाइन कर पायेंगे
मेरी गूगल+ प्रोफाइल:https://plus.google.com/108230512722746031514
बिशेष: अभी तक गूगल+ ट्रायल की स्थिति में है, इसलिए कई लोग इनवाईट मिलने के बाद भी गूगल+ को ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं, इस स्थिति में कुछ दिन इंतज़ार करें फिर आप गूगल+ को ज्वाइन कर पायेंगे
मेरी गूगल+ प्रोफाइल:https://plus.google.com/108230512722746031514
सदस्यता लें संदेश (Atom)
No comments:
Post a Comment