Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

Wednesday, July 16, 2014

om

2425402.html.
Shaadi.com Indian Matrimonials

Thursday, July 10, 2014

Paypal/Payza Withdrawal to Bank account clixsense Tutorial

Shaadi.com Indian Matrimonials

Sunday, July 6, 2014

इन्सान के जीवन का ये Funny फलसफा...

Shaadi.com Indian Matrimonials
भगवान ने पहले गधे  को बनाया और कहा तुम गधे होगे, तुम सुबह से शाम तक बिना थके काम करोगे। तुम घास खाओगे और तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी और तुम 50 साल जिओगे।”
गधा  बोला- मैं 50 साल नहीं जीना चाहता । ये बहुत ज्यादा है। आप मुझे 20 साल ही दें।
भगवान ने कहा तथास्तु……….
 
भगवान ने फिर कुत्ते को बनाया-
और कहा तुम कुत्ते होगे तुम घर की रखवाली करोगे। तुम आदमी के दोस्त होगे, तुम वह खाओगे जो आदमी तुम्हें देगा। तुम 30 वर्ष जिओगे”
.
.
कुत्ता बोला-मैं 30 साल नहीं जीना चाहता । ये बहुत ज्यादा है । आप मुझे 15 साल ही दें 
भगवान ने कहा तथास्तु………

फिर भगवान ने बन्दर को बनाया- और कहा तुम बन्दर होगे। तुम एक डाली से दूसरी में उछलते कूदते रहोगे। तुम 20 वर्ष जिओगे।”
तो बन्दर बोला- मै 20 साल नहीं जीना चाहता ये बहुत ज्यादा है, आप मुझे 10 साल ही दें।
भगवान ने कहा तथास्तु……….

आखिर में भगवान ने आदमी को बनाया और कहा- तुम आदमी होंगे तुम धरती के सबसे अनोखे जीव होगे, तुम अपनी अकल मंदी से सभी जानवरों के मास्टर होगें तुम दुनिया पे राज करोगे, तुम 20 साल जिओगे।”

तो,आदमी ने जवाब दिया 20 साल तो बहुत कम हैं आप मुझे 30 साल दे जो गधे ने मना कर दिए, 15 साल कुत्ते को नहीं चाहिए थे, 10 साल बन्दर ने मना कर दिए, वह भी दे दें भगवान ने कहा तथास्तु………

और तीनों जानवरों के साल (30 साल, 15 साल,10 साल), जो की जानवरों ने माना कर दिए थे, आदमी को मिल गए।

तब से आज तक आदमी 20 साल इन्सान की तरह जीता है।
शादी करता है और 30 साल गधों की तरह बिताता है। काम करता है और अपने ऊपर सारा बोझ उठाता है और फिर उसके बच्चे जब बड़े हो जाते हैं, तो वह 15 साल  कुत्ते की तरह घर की रखवाली करता है, बच्चे जो उसे दे देते हैं वह खा लेता है। उसके बाद जब वह रिटायर हो जाता है।
तो वह 10 साल बन्दर की तरह जीवन बिताता है एक घर से दूसरे घर या अपने एक बेटे या बेटी के घर से दूसरे बेटा या बेटी के घर पर अता-जाता रहता है और नए-नए तरीके अपनाता है अपने पोतों को खुश करने मे और कहानी सुनाने में !!!!!!
 
ये ही जीवन की सच्चाई है...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks