Pages

Friday, December 16, 2011



08 OCTOBER 2009

सूचना प्रौधौगिकी में रोज़गार के अवसर

सूचना प्रौधौगिकी में रोज़गार के अवसर 
Jobs in Information Technology

सूचना प्रौधौगिकी ने भारत में रोज़गार के अनेक अवसर पैदा किए हैं परन्तु छोटे शहरों तथा गांव में रहने वाले विधार्थी सही दिशा ना मिलने की वजह से इन अवसरों को हाथ से गंवा देते हैं! इस तरह की सभाएं या तो महानगरों में होती हैं या फिर कॉलिजों में जिसका फायदा यहाँ के विधार्थी नही उठा पाते! इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके शहर मैनपुरी में एक सभा आयोजित की जा रही है जिसमे आप को सूचना प्रौधौगिकी में संभावित रोज़गार के अवसरों के बारे में बताया जाएगा! सभा में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जाएगी:-

क्या है सूचना प्रौधौगिकी ?
हार्डवेयर (Hardware) के क्षेत्र में रोज़गार
सॉफ्टवेयर (Software) के क्षेत्र में रोज़गार
ऐनिमेशन (Animation) के क्षेत्र में रोज़गार
गेम डेवलपमेंट (Game Development) के क्षेत्र में रोज़गार
वेब डिज़ाइनिंग (Web Designing) के क्षेत्र में रोज़गार
कैसे करें तैयारी?
पाँचवी कक्षा से अधिक के बच्चों को कैसे तैयार करें ?
क्या करें हाइस्कूल (High School) में क्या करें ?
इन्टरमीडीएट में क्या करें ?
यदि आपके पास विज्ञान बिषय नही है तो क्या करें ?
सेवानिव्रत (Retirement) होने के बाद भी कैसे कमायें ?

यदि आप भी इस सभा में शामिल होना चाहते हैं तो मुझे ई-मेल करें yogendra.pal3@gmail.com पर! आप से अनुरोध है की अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें इसलिए सभी तक यह जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें!
सधन्यवाद!

No comments:

Post a Comment